नवादा : उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में शराब के साथ पांच कारोबारी गिरफ्तार

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकू

विजयादशमी के दिन मद्यपान करने की नियत से साइकिल पर दिनदहाड़े छुपा कर ला रहे हैं भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब को उत्पाद विभाग की टीमों ने जिले के अलग-अलग स्थानों से जप्त किया है ।आज सवेरे झारखंड से लगने वाले बिहार की सीमा पर उत्पाद विभाग के टीम अलग-अलग टोलियां में शराब तस्करों का इंतजार कर रहे थे तीन अलग-अलग प्रवेश द्वारों से बाइक पर सवार पांच लोग झारखंड के कोडरमा जिला से आ रहे थे ।






उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि विभाग की टीम ने उन्हें रोककर जांच की तो छुपा कर रखे गए बाइक से भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद किया गया ।मोटर साइकिल सहित पांचो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को भी एक कार से 400 लीटर देसी विदेशी शराब जप्त किया गया था। साथ ही 3 कारोबारियों को भी हिरासत में लिया गया ।

उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि दशहरा के अवसर पर शराब की खपत के लिए कारोबारी काफी सक्रिय हैं परंतु उससे भी ज्यादा सक्रिय उत्पाद विभाग है उत्पाद विभाग के कर्मचारी और अधिकारी आने वाले शराब के आयात पर हर संभव रोक पहुंचाने के लिए तत्पर है । उन्होंने कहा कि परिंदा भी शराब लेकर जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकता।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई