बिहार : मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक शराब किया जप्त

SHARE:

मुजफ्फरपुर/प्रतिनिधि

बिहार के मुजफ्फरपुर में नवरात्र के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक शराब जप्त किया है। हालाकि शराब लोड ट्रक का ड्राइवर फरार होने में कामयाब हो गया।मालूम हो कि शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने को लेकर उत्पाद विभाग की तरफ से लगातार कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम ने माड़ीपुर-गोबरसही रेलवे गुमटी के समीप से राजस्थान नंबर की ट्रक पर लदी शराब की खेप जब्त की है। करीब 500 कार्टून शराब ट्रक पर लोड था। उत्पाद विभाग की टीम ने इस दौरान एक धंधेबाज को गिरफ्त में लिया है। गिरफ्तार धंधेबाज़ से उत्पाद के अधिकारी पूछताछ के बाद गिरोह में शामिल फरार धंधेबाजों पर नकेल कसने को लेकर छापामारी में जुट गए हैं।






बताया जाता है कि उत्पाद विभाग के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि माड़ीपुर-गोबरसही रेलवे गुमटी इलाके में सर्किट हाउस से सटे शराब लदी एक ट्रक खड़ी है। शराब धंधेबाज शराब को ठिकाना लगाने की कवायद में जुटे हैं। सूचना पर मंगलवार की देर रात उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम ने इलाके में नाकेबंदी कर उक्त ट्रक को जब्त किया। इस दौरान अन्य धंधेबाज तो भाग निकले। मगर एक आरोपित को ट्रक से पकड़ लिया गया। उससे पूछताछ कर शराब सिंडिकेट में शामिल अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है। कहा जा रहा कि सदर थाना क्षेत्र में सक्रिय शराब धंधेबाजों के द्वारा ही शराब की खेप मंगवाया गया था। इसे दुर्गा पूजा और पंचायत चुनाव में खपाने की योजना थी। लेकिन इसके पहले ही ट्रक को जब्त कर लिया गया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई