नवादा :टोना टोटका करने के आरोप में युवक की हुई पिटाई,घायल युवक को अस्पताल में करवाया गया भर्ती

SHARE:

नवादा/ रामजी प्रसाद एवं कुमार रिंकू

अब तक महिला को डायन बताकर पिटाई करने का मामला सामने आता रहा है। इस बार नवादा जिला के हिसुआ थाना से एक पुरुष के डायन बताकर और टोना टोटका करने के आरोप में जबरदस्त पिटाई कर दी गई ।इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे नवादा सदर अस्पताल लाया गया घटना जिला के हिसुआ थाना के kaithir पहाड़ पर स्थित गांव की है ।गांव का मथुरा मांझी नामक व्यक्ति प्रातकाल 4:00 बजे शौच के लिए गया था।पीड़ित के परिजन रामानुज मांझी ने बताया कि मथुरा मांझी जब घर वापस लौट रहा था ।तभी गांव के उतर मांझी, दशरथ मांझी और कई लोगो ने मिलकर उसे घेर लिया और लाठी डंडे से पिटाई कर दिया।






रामानुज मांझी ने बताया सेवतर मांझी की बेटी का हाल ही में देहांत हो गया था ।इसलिए उसने मथुरा मझी को बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया और अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मथुरा मांझी की जोरदार पिटाई कर दी ।मथुरा को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।हिसुआ थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है और कारवाई की जा रही है ।दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई