दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। करीब एक घंटे तक सीएम चन्नी प्रधानमंत्री आवास पर रहे। बैठक की समाप्ति के बाद सीएम चन्नी ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री के साथ उनकी यह औपचारिक मुलाकात थी और बहुत ही अच्छे माहौल में बैठक हुई है।






सीएम चन्नी ने कहा कि उन्होने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से तीन कृषि कानून का झगड़ा खत्म करने के लिए कहा है जिसपर पीएम मोदी ने कहा वो भी इसका हल ढूंढना चाहते हैं ।वहीं उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर जो कि कोरोना की वजह से बंद है उसे भी खोलने की बात कही है ,साथ ही धान खरीद को लेकर उनके द्वारा चर्चा की गई है।सीएम ने धान की खरीद 1 अक्टूबर से करने की मांग की है,जिसपर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है। सीएम चन्नी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद काफी संतुष्ट दिखे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा