किशनगंज :बहादुरगंज अंचल पुलिस निरीक्षक अमर प्रसाद ने अंचल के सभी थानाध्यक्षों के साथ की मासिक बैठक,दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज अंचल पुलिस निरीक्षक ने अपने कार्यालय वेश्म में अंचल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष के साथ मासिक बैठक करने का कार्य किया।बैठक के दौरान अंचल पुलिस निरीक्षक अमर प्रसाद ने सभी थानाध्यक्ष को लम्बित कांडों का जल्द निष्पादन करने,आगामी पंचायत चुनाव को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में गश्त बढाने,वाहन जांच में तेजी लाने,आपराधिक प्रविर्ती वाले लोगों पर पैनी निगाह बनाये रखने, एवम अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया।






साथ ही साथ सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था, शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने एवम थाना परिसर में आने वाले फरियादियों की बातों को सुनकर उसपे त्वरित कार्यवाही करते हुए आमजनो के साथ बेहतर व्यवहार बनाये रखने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य रूप से दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुनील कुमार, कोढोबारी थानाध्यक्ष अजित कुमार,गन्धर्वडांगा थानाध्यक्ष संजय कुमार, बीबीगंज थानाध्यक्ष अरुण सिंह, टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश एवम बहादुरगंज थानाध्यक्ष मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :बहादुरगंज अंचल पुलिस निरीक्षक अमर प्रसाद ने अंचल के सभी थानाध्यक्षों के साथ की मासिक बैठक,दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश