नवादा:नियोजन मेला का डीएम ने किया शुभारंभ, 13 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेषानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा गुरुवार को संयुक्त श्रम भवन (जिला नियोजनालय), नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया गया। इस रोजगार कैम्प में बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए चलाये जा रहे रोजगार से संबंधित योजना एवं प्रयास के बारे में मार्ग दर्षन दिया गया।

जॉब कैम्प की शुरुआत जिला नियोजन पदाधिकारी जैनेन्द्र कुमार एवं जिला कौशल प्रबंधक दीपक कुमार, नवादा के द्वारा किया गया। इस जॉब कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक राजरेय सिक्यूरिटि सॉल्यूषन प्रा0लि0, पटना की कम्पनी ने भाग लिया ।

जिसमे 55 रिक्ति के विरूद्ध 20 आवेदन प्राप्त हुआ और साक्षात्कार के उपरान्त 13 अभ्यर्थियों का स्थल पर चयन किया गया। लगातार वारिष होने के कारण कम आवेदन प्राप्त हुआ है। संयुक्त श्रम भवन, नवादा में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी बेरोजगार युवक/युवतियों को कोविड-19 से वचाव के लिए सुझाव भी दिया गया। लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की गई।






आज की अन्य खबरें पढ़ें:






नवादा:नियोजन मेला का डीएम ने किया शुभारंभ, 13 अभ्यर्थियों का हुआ चयन