गोविंदपुर प्रखंड में 9 ग्राम पंचायतों मे पदों के लिए डाले गए वोटों की गिनती आज प्रातः 8:00 बजे से हुई शुरू
नवादा/ रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
जिले के गोविंदपुर प्रखंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच आज सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ हो गया है ।मालूम हो कि 24सितंबर को यहां मतदान हुआ था ।

गोविंदपुर प्रखंड के 9 ग्राम पंचायतों में गांव की सरकार बनाने के लिए डाले गए विविध पदो के मतों की गिनती अभी से कुछ देर पहले कन्हाई लाल शाहू कॉलेज मै शुरू हो गया है। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं संख्या में पुलिस बल को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किए गए हैं।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश भारती खुर्द माइक से लोगों को भीड़ न लगाने 4 से अधिक लोगों का एक जगह इकट्ठा ना होने ऐलान कर रहे हैं। पूरे मतगणना केंद्र के 200 मीटर के परिधि में धारा 144 के अंतर्गत 4 से अधिक लोगों के एक जगह इकट्ठा होने नारा लगाने और किसी प्रकार का हरवे हथियार का प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। विजई उम्मीदवारों के समर्थन में जुलूस निकालने की मनाही है ।उम्मीदवारों के धड़कन तेज है वहीं समर्थकों द्वारा अपने अपने उम्मीदवारों के जीत का दावा किया जा रहा है।





























