- 26 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलेगा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान
- 3.43 लाख लक्षित बच्चों को पिलाया जाएगा पोलियो
- अभियान के दौरान कोविड टीकाकरण का सर्वे भी किया जायेगा :
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले में पल्स पोलियो अभियान का 26 सितम्बर आज से शुरू होने जा रहा है. इसकी सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग जरूरी सारी तैयारियों हो चुकी है. अभियान के तहत शत-प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण सफलता पूर्वक संपन्न करना पहली प्राथमिकता है . जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत एक भी बच्चा नही छूटे इसके लिए विभाग द्वारा व्यापक तैयारियाँ की जा रही है। डॉ मंजर ने बताया कि पोलियो एक खतरनाक लकवाग्रस्त वायरस जनित रोग है. बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण उसे पोलियो ग्रसित होने की संभावना ज्यादा है. यह बीमारी विशेष रूप से रीढ़ के हिस्सों व मस्तिष्क को ज्यादा नुकसान पहुँचता है. इससे बचाव के लिए लोगों को अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलानी चाहिए. उन्होंने बताया कि दक्षिण-पूर्व एशिया समेत भारत को 2014 से ही पोलियो मुक्त घोषित किया गया है, पर आस-पड़ोस के देश जैसे पाकिस्तान, अफगानिस्तान आदि देश अभी भी पोलियो से ग्रसित है. वहां से आने वाले लोगों द्वारा यह भारत में भी फैल सकता है. इसलिए हमें सावधान रहना जरूरी है जिसके लिए अभियान चलाया जा रहा है.
जिले के सभी प्रखंडों में पिलाई जाएगी पोलियो की दो बूंद दवा:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया टीकाकरण अभियान का संचालन जिले के सभी प्रखंडों में किया जायेगा. इसे लेकर सभी जरूरी तैयारियों की जा चुकी है. शहरी क्षेत्र के टीकाकरण दल को जरूरी प्रशिक्षण का कार्य संपन्न हो चुका है. जिले के सभी प्रखंडों में वर्क टीम का प्रशिक्षण देने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान हर दिन वर्किंग टीम द्वारा सभी पीएचसी में अपना रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे. पीएचसी के माध्यम से रिपोर्ट जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा.
कुल 3 लाख 43 हजार बच्चों के टीकाकरण है लक्ष्य:
पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले के करीब 3 लाख 43 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य के आलोक में 22125 बायो वालेंट वैक्सीन प्राप्त निर्धारित किया गया है. इसके लिए घर-घर जाकर दवा पिलाने के लिए जिले में 1052 टीम बनाई गई हैं, जिसके द्वारा कुल 3.64 लाख घरों में भ्रमण किया जाएगा, जिसके लिए कुल 927 हाउस टू हाउस टीम लगाई गई है, चौक-चौराहों पर भी दवा पिलाने के लिए जिले में 90 ट्रांजिट टीम बनाई गई है. इसके अलावा बासा, ईंट भट्ठों व घुमंतू आबादी वाले क्षेत्रों में भी दवा की पहुंच बनाने के लिए 25 मोबाइल टीम तैयार की गई है. सभी टीम की निगरानी के लिए 315 सुपरवाइजर भी तैयार किए गए हैं. एक सुपरवाइजर द्वारा 3 टीम का निरीक्षण किया जाएगा.
अभियान के दौरान आशा व सेविका घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण का सर्वे भी करेगी।
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया की पोलिया टीकाकरण अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को पूर्व की भांति लगाया गया है. जो अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने के पश्चात घर की मुखिया का नाम , 18 वर्ष से ऊपर वाले कुल लाभार्थी की संख्या , प्रथम डोज एवं दुसरे डोज लेने वाले की सहित अन्य जानकारियां निर्धारित फार्मेट में भरकर विभाग को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उनके ऊपर सौंपी गयी है. पूरे दिन पोलियो एवं कोविड टीकाकरण से संबंधित सर्वे रिपोर्ट शाम में संबंधित पीएचसी में जमा कराया जायेगा.
बस व रेलवे स्टेशन पर टीकाकर्मी रहेंगे तैनात:
यूनिसेफ के एसएमसी एजाज अहमद ने बताया कि अभियान के दौरान पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है. कोई बच्चा इससे वंचित नहीं रहे इसके लिये जरूरी तैयारियां की गयी है. अधिक से अधिक बच्चों को इस अभियान से जोड़ने के लिये शहर व गांव के व्यस्त चौक-चौराहे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित भीड़-भाड़ वाले अन्य जगहों पर टीकाकरण दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो बाहर से आने-जाने वाले बच्चों को दवा पिलाने का काम करेंगे. दवा पिलाने के बाद बच्चों के हाथों पर खास निशान लगाया जायेगा. ताकि एक बार दवा पिलाने के बाद किसी बच्चे को दोबारा दवा नहीं पिलायी जा सके.
अभियान के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल गाइडलाइन का होगा अनुपालन:
डब्लूएचओ के एसएमओ अनिसुर रहमान ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान कोविड संक्रमण से बचाव का पूरा ध्यान रखा जाएगा. कर्मियों द्वारा दवा पिलाने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. साथ ही बच्चों को ड्रॉप पिलाने के बाद हाथ में मार्कर से निशान लगाया जाएगा. स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी तरह से मास्क व ग्लव्स का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है.
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- चंडीगढ़ नगर निगम के गणतंत्र दिवस समारोह में नीतिश कुमार हुए सम्मानितचंडीगढ़ : चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा आयोजित भव्य गणतंत्र दिवस समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए नीतिश कुमार को सम्मानित किया गया। नगर निगम की मेयर हरप्रीत कौर बबला ने उन्हें … Read more
- किशनगंज में 77 वे गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा, आयुक्त ने फहराया झंडा,उपलब्धियों से करवाया अवगत77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं विकासात्मक उपलब्धियों पर संबोधन किशनगंज/प्रतिनिधि 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर खगड़ा स्थित शहीद असफाकउल्लाह खां स्टेडियम में आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल राजेश कुमार द्वारा राष्ट्रीय … Read more
- सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में धूमधाम से मनाया 77 वा गणतंत्र दिवस, कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजनकिशनगंज/प्रतिनिधि सोमवर को सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पारंपरिक हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त जिला सत्र न्यायाधीश रंजन सान्याल कार्यक्रम में शामिल हुए। … Read more
- पोठिया के अर्राबाड़ी कृषि महाविद्यालय में कृषि निर्यात क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आयोजितकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार प्रखंड अंतर्गत अर्राबाड़ी स्थित कृषि महाविद्यालय के सभागार कक्ष में रविवार को कृषि निर्यात क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एपीडा (APEDA) द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप … Read more
- अररिया में चोरी की कोशिश नाकाम, ग्रामीणों ने बदमाश को दबोचा,भागते वक्त एक की नदी में डूबकर मौतअररिया/बिपुल विश्वास अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रमई पंचायत में बीती रात्रि चोरी की नियत से हथियार बंद अपराधियों ने एक घर में धावा बोल दिया। इसी क्रम में गृहस्वामी की नींद खुल गई … Read more
- किशनगंज:दो सड़कों का सांसद व विधायक ने किया शिलान्यास, ग्रामीणों में खुशीकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार पोठिया प्रखंड अंतर्गत रायपुर पंचायत एवं छत्तरगाछ पंचायत में रविवार को दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण योजनाओं का शिलान्यास आयोजन किया गया। एमएमजीएसवाई (अवशेष योजना) के तहत इन योजनाओं का शिलान्यास किशनगंज सांसद डॉ. जावेद … Read more
- हथियार नहीं मोबाइल लहरा रहा था युवक,पुलिस जांच में वायरल वीडियो का सच आया सामनेकिशनगंज/प्रतिनिधि खगड़ा मेला गेट के मुख्य द्वार के पास शनिवार की रात्रि हथियार लहराते हुए एक वीडियो वायरल होने का मामला प्रकाश में आया था।खगड़ा मेला के मुख्य द्वार के पास हथियार लहराने का वीडियो सोशल … Read more
- किशनगंज में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, डीएम करेंगे झंडोत्तोलनजिले में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था किशनगंज/प्रतिनिधि जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम खगड़ा स्टेडियम में होगा।डीएम विशाल राज … Read more
- ठाकुरगंज पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तारमो मुर्तुजा/ठाकुरगंज/ किशनगंज ठाकुरगंज में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए शनिवार की रात को शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह व … Read more
- किशनगंज:132वीं बटालियन बीएसएफ के द्वारा निकाली गई साइकिल रैलीकिशनगंज/प्रतिनिधि 132वीं बटालियन बीएसएफ के द्वारा रविवार को सीमा चौकी अंबिकानगर और बालाबारी के सीमावर्ती गांव में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत एक साइकिल रैली निकाली गई।रैली में सीमावर्ती लोगो को फिटनेस का संदेश दिया गया। … Read more
- किशनगंज: मारपीट की वारदात को लेकर दो अलग अलग प्राथमिकी करवाई गई दर्जकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना में दो अलग अलग मामले में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।पहली प्राथमिकी में सदर थाना क्षेत्र के सिमलबाड़ी के रहने वाले एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया … Read more
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित जागरूकता रैली को जिला पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवानाउत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को किया गया सम्मानित संवाददाता/किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से खगड़ा स्थित … Read more
- किशनगंज के ऐतिहासिक खगड़ा मेला में जुट रही है दर्शकों की भीड़किशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज स्थित खगड़ा मेला ग्राउंड में हर वर्ष की तरह इस वर्ष लगाए गए मेला में लोगों की भीड़ जुट रही है।मालूम हो कि इस बार भी ऐतिहासिक खगड़ा मेला लगाया गया है। एतिहासिक खगडा … Read more
- माता सरस्वती की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन, सुरक्षा का दिखा पुख्ता इंतजामकिशनगंज/प्रतिनिधि सरस्वती पूजा के समापन के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार को शहर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा को लेकर 2 बजे से ही विसर्जन वाले घाट के पास पुलिस पदाधिकारी की … Read more
- टेढ़ागाछ बीडीओ अजय कुमार को मिला राज्य स्तरीय ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवॉर्ड’विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ टेढ़ागाछ प्रखंड के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 52 बहादुरगंज विधानसभा सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार को बिहार विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया में किए गए नवाचार, प्रभावी प्रबंधन और उत्कृष्ट कार्यों के लिए राज्य … Read more
- कलश एवं भव्य शोभा यात्रा के साथ जय मां शबरी बाबा दीना भद्री नाथ बागेश्वरी पूजनोत्सव का शुभारंभसंवाददाता:विजय कुमार किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत के वार्ड संख्या 7 बभनगांवा सुशासन नगर में रविवार को जय मां शबरी बाबा दीना भद्री नाथ बागेश्वरी पूजनोत्सव का शुभारंभ श्रद्धा, भक्ति और उल्लासपूर्ण … Read more
- किशनगंज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली मतदाता जागरूकता की शपथसंवाददाता:निसार अहमद रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर किशनगंज जिले में पुलिस प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना, कार्यालय … Read more

























