- 26 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलेगा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान
- 3.43 लाख लक्षित बच्चों को पिलाया जाएगा पोलियो
- अभियान के दौरान कोविड टीकाकरण का सर्वे भी किया जायेगा :
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले में पल्स पोलियो अभियान का 26 सितम्बर आज से शुरू होने जा रहा है. इसकी सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग जरूरी सारी तैयारियों हो चुकी है. अभियान के तहत शत-प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण सफलता पूर्वक संपन्न करना पहली प्राथमिकता है . जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत एक भी बच्चा नही छूटे इसके लिए विभाग द्वारा व्यापक तैयारियाँ की जा रही है। डॉ मंजर ने बताया कि पोलियो एक खतरनाक लकवाग्रस्त वायरस जनित रोग है. बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण उसे पोलियो ग्रसित होने की संभावना ज्यादा है. यह बीमारी विशेष रूप से रीढ़ के हिस्सों व मस्तिष्क को ज्यादा नुकसान पहुँचता है. इससे बचाव के लिए लोगों को अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलानी चाहिए. उन्होंने बताया कि दक्षिण-पूर्व एशिया समेत भारत को 2014 से ही पोलियो मुक्त घोषित किया गया है, पर आस-पड़ोस के देश जैसे पाकिस्तान, अफगानिस्तान आदि देश अभी भी पोलियो से ग्रसित है. वहां से आने वाले लोगों द्वारा यह भारत में भी फैल सकता है. इसलिए हमें सावधान रहना जरूरी है जिसके लिए अभियान चलाया जा रहा है.
जिले के सभी प्रखंडों में पिलाई जाएगी पोलियो की दो बूंद दवा:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया टीकाकरण अभियान का संचालन जिले के सभी प्रखंडों में किया जायेगा. इसे लेकर सभी जरूरी तैयारियों की जा चुकी है. शहरी क्षेत्र के टीकाकरण दल को जरूरी प्रशिक्षण का कार्य संपन्न हो चुका है. जिले के सभी प्रखंडों में वर्क टीम का प्रशिक्षण देने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान हर दिन वर्किंग टीम द्वारा सभी पीएचसी में अपना रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे. पीएचसी के माध्यम से रिपोर्ट जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा.
कुल 3 लाख 43 हजार बच्चों के टीकाकरण है लक्ष्य:
पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले के करीब 3 लाख 43 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य के आलोक में 22125 बायो वालेंट वैक्सीन प्राप्त निर्धारित किया गया है. इसके लिए घर-घर जाकर दवा पिलाने के लिए जिले में 1052 टीम बनाई गई हैं, जिसके द्वारा कुल 3.64 लाख घरों में भ्रमण किया जाएगा, जिसके लिए कुल 927 हाउस टू हाउस टीम लगाई गई है, चौक-चौराहों पर भी दवा पिलाने के लिए जिले में 90 ट्रांजिट टीम बनाई गई है. इसके अलावा बासा, ईंट भट्ठों व घुमंतू आबादी वाले क्षेत्रों में भी दवा की पहुंच बनाने के लिए 25 मोबाइल टीम तैयार की गई है. सभी टीम की निगरानी के लिए 315 सुपरवाइजर भी तैयार किए गए हैं. एक सुपरवाइजर द्वारा 3 टीम का निरीक्षण किया जाएगा.
अभियान के दौरान आशा व सेविका घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण का सर्वे भी करेगी।
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया की पोलिया टीकाकरण अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को पूर्व की भांति लगाया गया है. जो अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने के पश्चात घर की मुखिया का नाम , 18 वर्ष से ऊपर वाले कुल लाभार्थी की संख्या , प्रथम डोज एवं दुसरे डोज लेने वाले की सहित अन्य जानकारियां निर्धारित फार्मेट में भरकर विभाग को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उनके ऊपर सौंपी गयी है. पूरे दिन पोलियो एवं कोविड टीकाकरण से संबंधित सर्वे रिपोर्ट शाम में संबंधित पीएचसी में जमा कराया जायेगा.
बस व रेलवे स्टेशन पर टीकाकर्मी रहेंगे तैनात:
यूनिसेफ के एसएमसी एजाज अहमद ने बताया कि अभियान के दौरान पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है. कोई बच्चा इससे वंचित नहीं रहे इसके लिये जरूरी तैयारियां की गयी है. अधिक से अधिक बच्चों को इस अभियान से जोड़ने के लिये शहर व गांव के व्यस्त चौक-चौराहे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित भीड़-भाड़ वाले अन्य जगहों पर टीकाकरण दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो बाहर से आने-जाने वाले बच्चों को दवा पिलाने का काम करेंगे. दवा पिलाने के बाद बच्चों के हाथों पर खास निशान लगाया जायेगा. ताकि एक बार दवा पिलाने के बाद किसी बच्चे को दोबारा दवा नहीं पिलायी जा सके.
अभियान के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल गाइडलाइन का होगा अनुपालन:
डब्लूएचओ के एसएमओ अनिसुर रहमान ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान कोविड संक्रमण से बचाव का पूरा ध्यान रखा जाएगा. कर्मियों द्वारा दवा पिलाने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. साथ ही बच्चों को ड्रॉप पिलाने के बाद हाथ में मार्कर से निशान लगाया जाएगा. स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी तरह से मास्क व ग्लव्स का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है.
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- KishanganjNews:बीकॉम की छात्रा की मौत मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला करवाया गया दर्जकिशनगंज/ संवाददाता शहर के मिलनपल्ली में किराए के मकान में रह रही बीकॉम पार्ट 2 की 19 वर्षीय छात्रा निकिता की मौत मामले में अज्ञात के विरुद्ध सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।मामले में … Read more
- सेक्स स्कैंडल मामले में दो आरोपियों ने न्यायालय में किया सरेंडर,एक महिला आरोपी को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/संवाददाता पुलिस की दबिश के कारण सेक्स स्कैंडल कांड में फरार चल रही एक महिला एवं एक पुरूष आरोपी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।बहादुरगंज देशियाटोली निवासीआरोपी असगर व धनपुरा कोचाधामन निवासी नाजमीन ने न्यायालय में … Read more
- किशनगंज:मवेशियों से लोड मिनी ट्रक को पकड़ कर लोगों ने किया पुलिस के हवालेकिशनगंज/संवाददाता खगड़ा मझिया रोड में सोमवार की रात स्थानीय लोगों ने मवेशियों से लोड ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। कार्रवाई में मिनी ट्रक सहित 30 मवेशी जब्त किया गया है।जिसमें 8 मवेशी … Read more
- पुल का एप्रोच पथ निर्माण की मांग को लेकर डीएम को सौंपा गया ज्ञापनकिशनगंज /संवाददाता मंगलवार को एआईएमआईएम नेता सह मुखिया प्रतिनिधि गुलाम हसनैन ने जिला पदाधिकारी विशाल राज को अप्रोच सड़क का निर्माण करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल … Read more
- किशनगंज में उत्पाद विभाग ने 810 लीटर विदेशी शराब किया जब्त,दो तस्कर गिरफ्तारदिलशाद/ गलगलिया एनएच 327 ई स्थित गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे दैनिक वाहन चेकिंग के दौरान के उत्पाद विभाग की टीम ने एक पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब … Read more
- किशनगंज :एसडीएम की अध्यक्षता में ईकेवाईसी को लेकर बैठक आयोजितबहादुरगंज/किशनगंज बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में ईकेवाईसी को लेकर एसडीएम किशनगंज लतीफ़ुर रहमान अंसारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान एसडीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों को वर्तमान में चल रहे ई … Read more
- जलपाईगुड़ी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में किशनगंज जिले के 6 खिलाड़ी शामिलडेस्क:जलपाईगुड़ी (प०ब०) के साई कंपलेक्स, विश्व बांग्ला क्रीड़ांगण में दो-दिवसीय फर्स्ट जलपाईगुड़ी इंटरनेशनल फिडे रेटेड ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट सोमवार से प्रारंभ है जिसका समापन मंगलवार को है। कुल 225 000/-रुपए की इस अंतर्राष्ट्रीय इनामी शतरंज … Read more
- प्लेस ऑफ सेफ्टी में धूमधाम से दीपावली उत्सव मनाया गयाकिशनगंज/प्रतिनिधि जिलाधिकारी -सह-अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, विशाल राज Place of Safety के बच्चों के साथ दीप जलाकर एवं बच्चों को मिठाईया, पाठ्य सामग्री व उपहार देकर दीपावली का त्योहार मनाया । बच्चे उत्साहित दिखे ओर इस … Read more
- धनतेरस पर बाजार में उमड़ी भीड़, बढ़ाई गई सुरक्षाकिशनगंज।संवाददाता धनतेरस पर्व को लेकर बाजार में जबरदस्त रौनक देखी गई ।खरीददारों की भीड़ दुकानों में उमड़ पड़ी ।सोने चांदी के गहने के दुकानों सहित ,पूजा सामग्री,बाइक,बर्तन दुकानों में बेतहाशा भीड़ देखी गई । दुकानों में … Read more
- जोगबनी- सिलीगुड़ी टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस का 1 नवंबर से परिचालन होगा शुरूअररिया /बिपुल विश्वास तकनीकी कारणो से पिछले 3 महीने से निरस्त जोगबनी से सिलीगुड़ी टाउन के बीच परिचालित हो रही पांच दिवसीय 15724/ 23 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 1 नवंबर शुक्रवार से पुनः प्रारंभ होने … Read more
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर वीरपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजितरिपोर्ट–राजीव कुमार वीरपुर थाना परिसर में लक्ष्मी पूजा, काली पूजा, दीपावली और छठ पर्व को लेकर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया … Read more
- भीमनगर-वीरपुर सीमावर्ती इलाके में धनतेरस और दिवाली के मद्देनजर बढ़ाई गई चौकसी।रिपोर्ट–राजीव कुमार धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर बाजार में होने वाली भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। खासकर धनतेरस के दिन पुलिस प्रशासन द्वारा हर चौक चौराहों पर पुलिस की गस्त तेज कर दी है … Read more
- BiharNews:लाखों की ठगी करने वाले मौलाना ग्रामीणों के चंगुल में फंसे, दो आरोपियों को किया गया पुलिस के हवाले।मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस रिपोर्ट–राजीव कुमार आधुनिकता के इस दौर में जब लोग चांद पर पहुंच गए है। ऐसे समय मे भी लोग दुआ ताबीज़ और खजाना मिलने के लोभ में फंसकर लाखों … Read more
- पंचांग:मंगलवार, अक्टूबर 29, 2024 का विस्तृत पंचांगतिथि द्वादशी – 10:34:11 बजे तक नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी – 18:34:11 बजे तक करण तैतिल – 10:34:11 बजे तक, गर – 23:56:22 तक पक्ष :कृष्ण योग एन्द्र – 07:46:33 तक वार: मंगलवार सूर्य व चन्द्र से … Read more
- राजद सदस्यता अभियान शुरू, पूर्व विधायक समेत वरीय नेताओं की रही मौजूदगीसुपौल।सोनू कुमार भगत छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय में रविवार को शाम के 5 बजे पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मो. हसन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह … Read more
- सुपौल:जदयू प्रखंड कमेटी की बैठक आयोजित,संगठन की मजबूती को लेकर हुई चर्चासुपौल।सोनू कुमार भगत छातापुर प्रखंड के महम्मदगंज पंचायत में रविवार को जदयू प्रखंड कमिटि की संगठनात्मक बैठक हुई। पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष डा. अजय कुमार आनंद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बुथ से लेकर सभी … Read more
- किशनगंज:दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजितकिशनगंज /प्रतिनिधि ज़िला पदाधिकारी, विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में दीपावली/काली पूजा एवं छठ पूजा के निमित्त शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। ज़िला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक … Read more