किशनगंज :राष्ट्रीय एकता दिवस पर एसएसबी द्वारा निकाली गई साइकिल रैली का पौआखाली पहुंचने पर हुआ स्वागत,देश भक्ति के नारो से गुंजायमान हुआ इलाका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जयगांव से निकाली गई रैली 2350 किलोमीटर का सफर तय करके पहुंचेंगी गुजरात के केवडिया

देश के नागरिकों में स्वास्थ्य,पर्यावरण और बेटी बचाओं अभियान के प्रति जागरूकता का संदेश फैलाना है रैली का लक्ष्य ।

एसएसबी जवानों की साईकिल रैली का पौआखाली पुलिस द्वारा किया गया स्कॉट

किशनगंज /रणविजय

भारत -भूटान सीमावर्ती शहर जयगांव (पश्चिम बंगाल) गेट से 17 सितम्बर को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई एसएसबी की साईकिल रैली का आज सुबह ठाकुरगंज से होते हुए पौआखाली आगमन हुआ। एसएसबी जवानों की साईकिल रैली का पौआखाली पुलिस ने स्कॉट किया।

साईकिल रैली में शामिल जवानों का उत्साहवर्धन करने के लिए पौआखाली समेत जगह जगह पर लोगों ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, जय हिन्द जैसे देशभक्ति नारों से स्वागत किया।बताया जाता है कि यह रैली जयगाँव से अपना सफर शुरू करते हुए पश्चिम बंगाल राज्य के सिलीगुड़ी,बिहार राज्य के किशनगंज से होते हुए सुपौल जिला से उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर, लखनऊ व मध्य प्रदेश के इंदौर,भोपाल शहर होते हुए लगभग 2350 किलोमीटर लंबी दूरी का सफर तय कर 26 अक्टूबर को अपने गन्तव्य स्थल गुजरात के केवड़िया शहर पहुंचेगी।






गौरतलब है कि 17 सितंबर को एसएसबी के जोनल आईजी श्रीकुमार बंधोपाध्याय द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर भारत-भूटान सीमा स्थित जयगांव गेट से गुजरात के केवड़िया के लिए रवाना किया गया था।इस साईकिल रैली का उद्देश्य सम्पूर्ण देश के नागरिकों में स्वास्थ्य,पर्यावरण और बेटी बचाओं अभियान के प्रति जागरूकता का संदेश फैलाना लक्ष्य है। इनके अलावे साईकिल रैली युवाओं में साहसिक कार्यों के प्रति बल प्रदान करता है तथा तन और मन को फुर्ती और चुस्त भी रखता है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :राष्ट्रीय एकता दिवस पर एसएसबी द्वारा निकाली गई साइकिल रैली का पौआखाली पहुंचने पर हुआ स्वागत,देश भक्ति के नारो से गुंजायमान हुआ इलाका