Search
Close this search box.

किशनगंज ब्लड डोनर्स संस्था के भावेश जालान को किया गया सम्मानित, गया में किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /न्यूज लेमनचूस

ज्ञान और मोक्ष की धरती गया में पीड़ित मानवता की सेवा में बेहतर रक्त सेवा देने के लिए किशनगंज ब्लड डोनर्स संस्था को किया गया सम्मानित । मंच प्रतिनिधि के रूप में संस्थापक भावेश जालान एवं सदस्य गोपाल सोनी ने सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी स्वीकार किया है ।गौरतलब हो की शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड संस्था के द्वारा गया में सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित करने का कार्य किया गया ।

जहां देशभर से युवा समाजसेवी जुटे थे। बता दे की किशनगंज ब्लड डोनर्स के भावेश जलान बीते कई वर्षों से रक्तदान संस्था चला रहे है और अभी तक हजारों लोगों को इनके द्वारा रक्त मुहैया करवा कर जीवन बचाया गया है। सम्मानित किए जाने के बाद श्री भावेश जलान ने कहा कि यह सिर्फ उनका सम्मान नहीं बल्कि पूरे जिले का सम्मान है साथ ही उन्होंने कहा की आगे और बढ़ चढ़ कर उनके द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि रक्त की कमी से किसी की भी जान ना जाए।

यह सम्मान गया जिले के डीएसपी घूरन मंडल के हाथों सम्मानित किया। वहीं, इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गया जिले के एडिशनल एसपी, सिविल सर्जन, नगर आयुक्त, गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी वर्मा सहित कई अन्य अतिथि मौजूद रहे।
इस सम्मान समारोह में देश भर के विभिन्न राज्यों से आए हुए संस्था के सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

किशनगंज ब्लड डोनर्स संस्था के भावेश जालान को किया गया सम्मानित, गया में किया गया सम्मानित

× How can I help you?