दिल्ली :सरदार भवन लोकार्पण कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले का किया जिक्र,कहा स्वामी विवेकानंद द्वारा सिखाए गए मानवीय मूल्यों से होगा ऐसी समस्याओं का समाधान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद, गुजरात में सरदारधाम भवन का लोकार्पण एवं सरदार धाम – द्वितीय चरण के कन्या छात्रावास का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भूमि पूजन किया ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद में सरदारधाम भवन  का लोकार्पण किया. यह भवन बेहतर नौकरी की इच्छा रखने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के लड़कियों और लड़कों को छात्रावास की सुविधा मुहैया करवाएगा।पाटीदार समाज द्वारा बनाया गया यह कॉम्प्लेक्स छात्रों को उचित दर पर ट्रेनिंग, बोर्डिंग, लॉज की सुविधाएं प्रदान करेगा।

लोकार्पण करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”किसी भी शुभ काम से पहले हमारे यहां गणेश पूजन की परंपरा है और शौभाग्य से सरदारधाम भवन का श्रीगणेश भी गणेश पूजन के पवित्र त्योहार के अवसर पर हो रहा है।

इस मौके पर उन्होंने 9/11 को अमरीका में हुए विध्वंसक आतंकी हमले की बरसी को याद करते हुए कहा कि आज 11 सितंबर यानी 9/11 है।उन्होंने कहा की दुनिया के इतिहास की एक ऐसी तारीख जिसे मानवता पर प्रहार के लिए जाना जाता है।

पीएम ने कहा लेकिन इसी तारीख ने पूरे विश्व को काफी कुछ सिखाया भी।एक सदी पहले ये 11 सितंबर 1893 का ही दिन था जब शिकागो में विश्व धर्म संसद का आयोजन हुआ था।वहीं उन्होंने कहा आज के ही दिन स्वामी विवेकानंद ने उस वैश्विक मंच पर खड़े होकर दुनिया को भारत के मानवीय मूल्यों से परिचित कराया था।

पीएम ने कहा दुनिया ये महसूस कर रही है कि 9/11 जैसी त्रासदियों का स्थायी समाधान, मानवता के इन्हीं मूल्यों से ही होगा।पीएम ने इस मौके पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में सुब्रमण्य भारती जी के नाम से एक Chair स्थापित करने का निर्णय लिए जाने की घोषणा भी की और कहा Tamil Studies पर ‘सुब्रमण्य भारती चेयर’ BHU के फेकल्टी ऑफ आर्ट्स में स्थापित होगी ।

उन्होने कहा सुब्रमण्य भारती जी हमेशा भारत की एकता पर, मानवमात्र की एकता पर विशेष बल देते थें।उनका ये आदर्श भारत के विचार और दर्शन का अभिन्न हिस्सा है।वहीं पीएम मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्किल इंडिया ,राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को दस प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की जानकारी दी साथ ही गुजरात के पाटीदार समाज की सराहना करते हुए कहा पाटीदार समाज की तो पहचान ही रही है, ये जहां कहीं भी जाते हैं वहां के व्यापार को नई पहचान दे देते हैं।

पीएम ने कहा आपका ये हुनर अब गुजरात और देश में ही नहीं, पूरी दुनिया में पहचाना जाने लगा है।पाटीदार समाज की एक और भी बड़ी खूबी है, ये कहीं भी रहें, भारत का हित आपके लिए सर्वोपरि रहता है। पीएम ने कोरोना की वजह से ठप हुए अर्थव्यवस्था के बाद अब हो रहे सुधार की जानकारी देते हुए कहा कोरोना की महामारी आई, पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर आंच आई, भारत पर भी इसका काफी असर आया लेकिन, हमारी अर्थव्यवस्था महामारी के कारण जितना ठहरी थी, उससे ज्यादा तेजी से रिकवर कर रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

दिल्ली :सरदार भवन लोकार्पण कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले का किया जिक्र,कहा स्वामी विवेकानंद द्वारा सिखाए गए मानवीय मूल्यों से होगा ऐसी समस्याओं का समाधान