शिखर धवन ने शादी के 9 साल बाद पत्नी आयशा से अलग होने का लिया फैसला

SHARE:

देश /डेस्क

क्रिकेटर शिखर धवन के तलाक लेने की खबर है।सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी  की पोस्ट वायरल हो रही है।इंस्टाग्राम पर उन्होंने यह पोस्ट किया है । इसमें आयशा मुखर्जी ने भावुक पोस्ट लिखी है और तलाक से जुड़ी बातें लिखी हैं । बता दे की 2012 में हुई दोनों परिणय सुत्र में बंधे थे और 9 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है ।

गौरतलब हो की धवन और आयशा का एक बेटा भी है जिसका नाम जोरावर है।आयशा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, एक बार तलाक हो चुका है लग रहा था कि दूसरी बार काफी कुछ दांव पर था. मुझे काफी कुछ साबित करना था. इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी डरावना था साथ ही उन्होंने अन्य बाते साझा की है ।

फोटो साभार :इंटरनेट






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

सबसे ज्यादा पड़ गई