किशनगंज :बहादुरगंज बीडीओ ने पंचायत चुनाव को लेकर की बैठक , दिए गए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने सभी बीएलओ के साथ प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में पंचायत चुनाव को लेकर बैठक कर आगामी पंचायत चुनाव 2021 को मद्देनजर रखते हुए मतदान केंद्र का भौतिक निरीक्षण कर एएमएफ/वैकल्पिक रोशनी की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ।

बैठक में आचार संहिता एवम कोविड19 गाईडलाइन का अनुपालन हेतु आवश्यक जानकारी दी गई, गरुड एप्प पर एएमएफ को ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया।साथ ही साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने सभी बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने स्तर से आमजनो को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य करें।ताकि आमजन मतदान की अहमियत को समझ कर अपना अपना भागीदारी मतदान में शत प्रतिशत रूप से सुनिश्चित करावे।

वहीं ईवीएम क्लस्टर सेंटर में ईवीएम कमिशनिग टीम के सदस्यों की प्रतिनियुक्ति को लेकर चर्चा किया गया।सवेंदनशील एवम अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर उन्हें सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया गया एवं सभी मतदान केंद्रों एवम मतगणना केंद्रों को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किये जाने एवम इससे सम्बन्धित दीवार लेखन एवम साइनेज कराये जाने को लेकर चर्चा किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता,ऑपरेटर गौरव कुमार एवम प्रखंड के सभी बीएलओ मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :बहादुरगंज बीडीओ ने पंचायत चुनाव को लेकर की बैठक , दिए गए जरूरी निर्देश