छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें, नंदकुमार बघेल छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता हैं। उन्हें रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनपर ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप है। उनके बयान को लेकर उनपर मामला दर्ज किया गया था। एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। गिरफ्तारी के बाद रायपुर पुलिस नंदकुमार बघेल को कोर्ट लेकर पहुंची। यहां मजिस्ट्रेट जनक कुमार हिडको की बेंच में इस मामले की सुनवाई के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बीते 30 अगस्त को लखनऊ में नंदकुमार बघेल ने एक कार्यक्रम में  ब्राह्मणों को विदेशी बताते हुए बयानबाजी की थी। उन्होंने कहा था कि ब्राह्मण विदेशी हैं, जिस तरह अंग्रेज यहां से गए, वो भी यहां से जाएंगे। ब्राह्मण सुधर जाएं, या तो जाने के लिए तैयार रहें। गिरफ्तारी के बाद नंदकुमार बघेल ने कहा कि यह अंतिम लड़ाई है। मैं इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 21 सितंबर को इस मामले में अगली सुनवाई होगी। कोर्ट में पेशी के दौरान सीएम के पिता ने कहा कि मैं जमानत नहीं लूंगा। नंद कुमार बघेल के खिलाफ बीते शनिवार को रायपुर के डीडी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था जिसके बाद आए उनकी गिरफ्तारी की गई ।

File photo






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल