चंदन मंडल , गलगलिया (किशनगंज )
पंचायत चुनाव में हर कोई बेहतर उम्मीदवार के जीत की तलाश में है। सभी की इच्छा है कि उनका जनप्रतिनिधि ऐसा हो जो लोगों के सुख-दुख का भागीदार बनें। चुनाव को लेकर अभी अटकलों का बाजार गर्म है। हर चौक-चौराहों पर चुनावी दंगल में आनेवाले पंचायत प्रतिनिधि की ही चर्चा हो रही है। पंचायत चुनाव को लेकर युवा क्या सोचते हैं। उनका जनप्रतिनिधि कैसा होना चाहिए। इसी बात को लेकर युवाओं से बातचीत की गई तो कई युवाओं ने अपनी राय बताई। पंचायत चुनाव को लेकर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है लेकिन अधिकांश आम मतदाताओं ने एक स्वर से जीत के बाद पंचायत प्रत्याशी के बदल जाने की बात कही है। आपका प्रत्याशी कैसा हो, इस सवाल पर टका सा जबाब देते हैं कि जो जीत के बाद बदले नहीं। सभी जीतने से पहले सब अच्छा वादा करते हैं, लेकिन जीत के बाद सब भूल अपने विकास में लग जाते हैं।
युवाओं की दी गई प्रतिक्रिया कुछ इस प्रकार है:
कैसा पंचायत मुखिया होना चाहिए ? नीरज कुमार सहनी(ग्रैजुएशन बीएससी मैथ ऑनर्स ) : पंचायत का मुखिया सभी वर्ग को लेकर चलने वाला हो।जो इलाके के विकास के प्रति समर्पित हो। पंचायत इलाके के बिजली व रोजगार के क्षेत्र में काम कराने वाला होना चाहिए।
पंचायत के मुखिया विकास के प्रति समर्पित हो, जनहीत के मुद्दों पर तत्पर रहे एवं जाती व धर्म के बंधन में बंध कर काम करने वाला नहीं हो।
विकास के प्रति समर्पित हो, जो आम आदमी की परेशानी सुने और प्राथमिकता क आधार पर उसका समाधान कराए। जनप्रतिनिधि ऐसा हो जो जनता के दुखों को समझ सकें। ऐसा प्रतिनिधि ना हो कि लोग उनके पास समस्या लेकर जाएं और प्रतिनिधि की तरफ से विभिन्न प्रकार की उन्हें बातें सुनना पड़े। बल्कि तुरंत उनका समाधान करने वाला प्रतिनिधि हो।साथ ही आम लोगों के लिए चलायी जा रही लाभकारी योजनाओं का लाभ धरातल पर नहीं दिखता है।
युवाओं का कहना है जनप्रतिनिधि ईमानदार हों तो जनता की परेशानी समाप्त हो जाती है। इसीलिए सबका विकास करने वाला प्रतिनिधि की ही जरूरत और
लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील, ईमानदार एवं सर्वसुलभ होना चाहिए साथ ही अपनी सांस्कृतिक विशेषताओं को समझते हुए देश, राज्य एवं समुदाय को विकास के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकें।

गलगलिया में शिक्षा व्यवस्था कैसी है ?
नीरज कुमार सहनी : शिक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ होनी चाहिए क्योंकि गलगलिया में हाई स्कूल तो है लेकिन हाई स्कूल में पर्याप्त शिक्षक नहीं है। यहां कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए शिक्षक की कमी है। हाई स्कूल में शिक्षक नहीं होने के कारण कक्षा दस के विद्यार्थियों को कोचिंग लेना पड़ता है और कोचिंग के सहारे ही बच्चों को 10 पास करने के लिए यहां एक मात्र विकल्प है। जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए गलगलिया हाई स्कूल में पर्याप्त शिक्षक होनी चाहिए।
क्या क्या समस्याएं हैं इलाके में ? नीरज कुमार सहनी :
गलगलिया बाजार की मुख्य सड़क , पेयजल व बिजली की बहुत ज्यादा समस्याएं हैं इलाके में । थोड़ी सी बारिश व हवा आती है तुरंत बिजली गुल हो जाती है। इसलिए इन सब समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने वाला मुखिया जनप्रतिनिधि चाहिए।
कैसे जनप्रतिनिधि की जरूरत है इस इलाके में ? राकेश कुमार सहनी (ग्रैजुएशन बीए हिस्ट्री ऑनर्स) : जो व्यक्ति शिक्षित हो , क्योंकि एक शिक्षित व्यक्ति ही अपने कार्यों को अच्छी प्रकार समझकर निर्णय लेता है ।
किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध ना रखता हो । जिसे पंचायत व क्षेत्र के भूतकाल ,वर्तमान व भविष्य का ज्ञान हो,जिसे क्षेत्र की जरूरतों व कमियों का ज्ञान व चिंता हो ।जो किसी जाति विशेष का समर्थन ना करें ।
जो प्रत्यक्ष नेतृत्व करें । उन्होंने कहा कई बार दो पक्षों के बीच देखा गया है कि उनको सहयोग किया जाता है जो पैसे वाले होते है या खास व्यक्ति होते हैं।
जिसके पास समय हो । उन्होंने कहा कि कई बार प्रधान , उपप्रधान व मेंबर अपने कार्य में व्यस्त रहते हैं और उन्हें लोगों के लिए समय ही नहीं होता है।
जिसमें निर्णय लेने की क्षमता हो, जो समय और स्थिति के हिसाब से उचित व प्रभावशाली निर्णय ले सके ।जिसके निर्णय व कार्यों में पारदर्शिता हो। उन्होंने कहा बहुत जरूरी है कि हमारा प्रधान, उपप्रधान व वार्ड मेंबर जो भी कार्य करें,जो भी निर्णय लें उसमें पारदर्शिता हो और वह उस निर्णय व कार्य की सही जानकारी लोगों तक पहुंचा सके और पंचायत व क्षेत्र का विकास करें।
चंदन सहनी (दुकानदार) ने बताया कि पंचायत का ऐसा मुखिया हो जो कोई दुकानदार अगर किसी कारण वश किसी बड़ी समस्या में फंसा हुआ है। तो उन्हें हाथ पकड़कर उसे ऊपर उठाएं ना किसी के बहकावे में आकर किसी दुकानदार को अपने कदमों में झुका दें। आगे उन्होंने कहा गलगलिया बाजार में काफी समस्याएं हैं , बाजार में जलनिकासी नहीं होने की वजह से बाजार में जलजमाव की स्थिति उतपन्न हो जाती है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही बाजार में एक शौचालय की व्यवस्था भी होनी चाहिए।
वहीं विक्की राम (मजदूर) ने कहा रोजगार की तलाश में यहां के युवा दूसरे राज्यों के बड़े शहरों की ओर धड़ल्ले से पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा यहां रहने वाले कम पढ़े-लिखे युवा ही नहीं बल्कि शिक्षित युवा भी अच्छी कमाई की उम्मीद में घर छोड़कर बेरोजगारी से तंग आकर परदेश का रूख कर रहे हैं। सभी को रोजगार के लिए दिल्ली, मुंबई, गोवा, आदि शहरों में जाना पड़ता है। इसलिए यहां पर मजदूरों को काम देने वाले जनप्रतिनिधि की आवश्यकता है।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- इलाहाबाद उच्य न्यायालय में 6 न्यायधीश किए गए नियुक्तडेस्क:राष्ट्रपति ने भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का उपयोग करते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद दिनांक 16.04.2025 की अधिसूचना के द्वारा न्यायिक अधिकारियों (i) जितेंद्र कुमार सिन्हा, (ii) अनिल कुमार-X, (iii) संदीप जैन, (iv) अवनीश सक्सेना, (v) मदन … Read more
- फारबिसगंज में सड़क पर उतरे कांग्रेसी, पीएम मोदी का किया पुतला दहनफारबिसगंज में कांग्रेस नेताओं ने जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन।सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दायर चार्जशीट वापस लेने की मांग रिपोर्ट :अरुण कुमार नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी … Read more
- किशनगंज में युवा कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया गया पुतला दहनकेंद्र सरकार के खिलाफ नेताओ ने किया जोरदार प्रदर्शन रिपोर्ट : प्रतिनिधि किशनगंज में युवा कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया है।मालूम हो कि नेशनल हेराल्ड मामले … Read more
- किशनगंज:नव विवाहिता ने ससुराल वालों पर दहेज की खातिर मारपीट कर घर से निकालने का लगाया आरोप,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता महिला ने पति व ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।मामले में पीड़ित महिला कौशरी बेगम ने 12 अप्रैल को महिला … Read more
- आज का पंचांग:गुरुवार, अप्रैल 17, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि चतुर्थी -: 15:26:27 तक नक्षत्र अनुराधा -: 05:55:40 तक करण बालव :- 15:26:27 तक, कौलव – 28:21:40 तक पक्ष :कृष्ण योग वरियान – 24:48:48 तक वार गुरूवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय 05:54:14 … Read more
- किशनगंज:जीवन और मौत से जूझ रहा है जमीनी विवाद में घायल किसान हिसाब उद्दीनचार डिसमिल जमीन के लिए हुआ था विवाद। पोठिया थाना क्षेत्र की घटना रिपोर्ट :अब्दुल करीम किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरुखाल पंचायत के जागीरगच्छ गांव में मात्र चार डिसलमिल जमीनी विवाद को लेकर, … Read more
- शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग के साथ यौन शोषण,मामला दर्जकिशनगंज/प्रतिनिधि टाऊन थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने कटिहार जिले के रहने वाले युवक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया है।प्राथमिकी मंगलवार को दर्ज करवाई गई … Read more
- पुलिस और एसएसबी के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया ग़स्ती अभियान,बॉर्डर पर अलर्ट मोड में एसएसबीरणविजय/ पौआखाली भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी इनदिनों काफी सतर्कता बरत रही है किसी भी अवैध और संदिग्ध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसी और स्थानीय पुलिस प्रशासन संयुक्त … Read more
- कलश शोभा यात्रा के साथ हरिनाम संकीर्तन का हुआ शुभारंभ,भक्तिमय हुआ माहौलरणविजय /पौआखाली: किशनगंज जिले के नगर पंचायत पौआखाली में बुधवार से अखंड हरिनाम संकीर्तन अनुष्ठान भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शुभारंभ हो गया है. इस दौरान पुलिस प्रशासन की निगरानी में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. … Read more
- पटना उच्य न्यायालय द्वारा गठित समिति ने किशनगंज मंडल कारा का किया निरीक्षणसंवाददाता/किशनगंज पटना उच्च न्यायालय द्वारा गठित समिति के द्वारा बुधवार को किशनगंज मंडल कारा का निरीक्षण किया गया। मालूम हो कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर बंदियों को विधिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से पहुंची … Read more
- टेढ़ागाछ में महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजितटेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे “महिला संवाद कार्यक्रम” को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस कार्यक्रम … Read more
- वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई,जेडीयू नेता मुजाहिद आलम पहुंचे दिल्ली डेस्क:वक्फ संशोधन कानून को लेकर देश का राजनैतिक तापमान पूरी तरह बढ़ा हुआ है ।मालूम हो कि कानून को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिका दायर की गई है ।वक्फ (संशोधन) कानून के … Read more
- अखिल भारतीय सुढ़ी वैश्य संगठन बिहार का जिला स्तरीय बैठक आयोजित,8 जून को होगी रैलीअररिया/अरुण कुमार अखिल भारतीय सुढ़ी वैश्य संगठन बिहार का जिला स्तरीय सुढ़ी प्रतिनिधि बैठक फारबिसगंज स्थित होटल ग्रीन प्लाजा में अशोक गुप्ता की अध्यक्षता व प्रमंडलीय संयोजक अमित पूर्वे के सफल संचालन में संपन्न हुई। बैठक … Read more
- फारबिसगंज में बंधन बैंक्विट हॉल विवाह भवन का हुआ भव्य उद्घाटनफारबिसगंज /अरुण कुमार फारबिसगंज शहर के कोठीहाट रोड के डी डी कॉम्प्लेक्स में बंधन बैंक्विट हॉल विवाह भवन का भव्य उद्घाटन ऑनर श्री कुमार ठाकुर व उनकी पत्नी सुनयना ठाकुर के द्वारा फीता काटकर किया गया। … Read more
- किशनगंज पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कारवाई में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज पुलिस व एसटीएफ की टीम ने टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल 50 हजार के ईनामी बदमाश को सोमवार की रात गिरफ्तार किया है।आरोपी को पोठिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार … Read more
- किशनगंज में नाबालिग से दुष्कर्म, पीड़िता की हालत गंभीर, हिरासत में आरोपीसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।जहा एक 13 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ 17 वर्षीय पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता को गंभीर हालत में स्थानीय सदर अस्पताल में … Read more
- AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने दिया विवादित बयान….,कहा कब्रिस्तान में लाश नहीं कर पाओगे दफनकिशनगंज /राजेश दुबे वक्फ कानून लागू होने के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान लगातार मुस्लिम समुदाय को गोलबंद करने लिए भड़काऊ बयान दे रहे है। मंगलवार को उन्होंने कहा … Read more
- वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलिफारबिसगंज /बिपुल विश्वास बार एसोसिएशन फारबिसगंज के वरीय अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष के निधन पर सिविल कोर्ट के वकालतखाना में संयुक्त रूप से मंगलवार को शोकसभा आयोजित की गयी. इस मौके पर गया बार एसोसिएशन के … Read more
- किशनगंज के पाँच नवाचारी शिक्षकों को मिला सम्मान,बधाई देने वालो का लगा तांताकिशनगंज /प्रतिनिधि राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा को सशक्त बनाने वाली बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार (टीओबी) ने स्थापना के छह वर्ष पूरे कर लिए। 13 अप्रैल 2025 रविवार को … Read more
- सराय फीडर में 16 अप्रैल को छह घंटे रहेगी बिजली बाधित।कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम प्रखंड अंतर्गत 33 केवी सराय फीडर में 16 अप्रैल को छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस बात की जानकारी बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर चंदन कुमार दास ने दी। इस संदर्भ में … Read more
- दिघलबैंक में पहली बार आयोजित हो रहा 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा, कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाबकिशनगंज /मो अजमल किशनगंज जिला के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत दिघलबैंक में पहली बार सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक आयोजन में कथा … Read more
- अग्निशमन सप्ताह का हुआ शुभारंभ,चलाया गया जागरूकता अभियानअग्निशमन सप्ताह पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि किशनगंज/प्रतिनिधि अग्निशमन विभाग के द्वारा अग्निशमन सप्ताह मनाया जा रहा है।जिसकी शुरुआत सोमवार को खगड़ा स्थित अग्निशमन कार्यालय से की गई।पहले दिन अग्निशमन पदाधिकारी मदन कुमार के नेतृत्व … Read more