नक्शा विवाद के बाद भारत नेपाल सीमा पर SSB ने बढ़ाई चौकसी ।
किशनगंज/संवादाता
नेपाल द्वारा संविधान संशोधन कर नया नक्शा पास करने के बाद भारत नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है । मालूम हो की किशनगंज जिले के गलगलिया, ठाकुरगंज,दिघलबैंक ,टेढ़ागाछ से सटे तमाम BOP पर एसएसबी के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर जुटे हुए है ।
मालूम हो कि जिले की 114 किलोमीटर सीमा नेपाल से सटी हुई है और खुली सीमा का लाभ देश विरोधी ताकते ना उठा सके उसके लिए सभी जवानों को अलर्ट कर दिया गया है । एसएसबी सूत्रों की माने तो बिहार के सीतामढ़ी में नेपाल पुलिस के द्वारा की गई गोलीबारी के बाद एसएसबी ने अपने सभी BOP को अलर्ट कर दिया है ।






























