किशनगंज : मटियारी पंचायत के माली टोला गांव में कटाव तेज,ग्रामीणों ने कटाव निरोधी कार्य करवाने की मांग की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित कनकई नदी का जलस्तर बढ़ने से मालीटोला गांव पुनः कटाव के कगार पर है। कटाव को रोकने के लिए हर तरह के प्रयास ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। मटियारी, मालीटोला, सिरनियां जाने वाली मुख्य सड़क कनकई नदी के कटाव के जद में है। संवेदक द्वारा बंबो पाइलिंग व मिट्टी की बोरी द्वारा सड़क को बचाने का कार्य जारी है। बताते चलें कि नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से टेढ़ागाछ प्रखंड होकर बहने वाली कनकई, गोरैया, व रेतुआ नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में कटाव का खतरा मंडरा रहा है।






भोरहा पंचायत के फुलवरिया, आशा झुनकी मुशहरा पंचायत के धापरटोला, हथीलद्दा धवेली पंचायत के लोधाबाड़ी, दर्जनटोला हवाकोल पंचायत के हवाकोल गांव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खजूरबाड़ी, गढ़ीटोला वहीं चिल्हनिया पंचायत के बाभनगांवा, चिल्हनिया, सुहिया गांव, कोठी टोला, आदिवासी टोला, देवड़ी आदि गांवों में रेतुआ नदी का कटाव जारी है।

वहीं मटियारी पंचायत में गर्राटोली, सुंदरबाड़ी, मालीटोला, बाभनटोली, सिरनियां, निरनियां, बलुआडांगी बीबीगंज पंचायत के आस-पास के गांव भी कटाव के जद में हैं। इन गांवों के लोग कटाव की वजह से भयभीत है। इन इलाकों के ग्रामीणों ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से राहत कार्य कराने की मांग की‌ है। जिससे दर्जनों परिवारों का घर एवं लहलहाती धान की फसल को नदी के गर्भ में जाने से बचाया जा सके। जिला परिषद श्यामलाल राम, मटियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मास्टर अशरफ अली, सुधीर गिरी, मनोज यादव, अब्दुल कैयुम, मिष्ठु साह, रघुवीर पोद्दार आदि लोगों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधि से कटाव रोधी कार्य को दुरुस्त कराने की मांग की है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज : मटियारी पंचायत के माली टोला गांव में कटाव तेज,ग्रामीणों ने कटाव निरोधी कार्य करवाने की मांग की