किशनगंज :मोहर्रम पर्व को लेकर बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

मोहर्रम पर्व के दौरान थाना क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता अंचल पुलिस निरीक्षक अमर प्रसाद ने करते हुए बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवम गणमान्य लोगों को मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से गंगा यमुना तहजीब को बनाये रखते हुए मनाने का संदेश दिया।

बैठक के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने आमजनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोहर्रम के पर्व को दोनों समुदाय के लोग मिलकर आपसी सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाए।जिससे हमारा समाज सुरक्षित रहे और सुसज्जित रहे।वहीं उपद्रव मचाने एवम सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर समाज में अशांति फैलाने वाले लोगों पर पुलिस के साथ ही साथ आमजनो को भी पैनी निगाह बनाये रखने की अपील की गई।







वहीं थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने कहा कि कोरोनाकाल में मनाए जा रहे पर्व के दौरान सरकार के द्वारा जारी गाईडलाइन का हर हाल में पालन करना अनिवार्य होगा।गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी तजिया,जुलुश एवम अखाड़ा निकालने की अनुमति नही दी जायेगी।लोग कोविड नियमों का पालन करते हुए सादगी के साथ घरों में रहकर ही पर्व को मनाए।तजिया,जुलुश निकाले जाने की शिकायत मिलने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता,अंचल पुलिस निरीक्षक अमर प्रसाद,थानाध्यक्ष संजय कुमार,वार्ड पार्षद संजय भारती,भाजपा नगर अध्यक्ष कृश्ले सिन्हा,जदयू नगर अध्यक्ष बंटी सिन्हा,एएसआई अरुण चौधरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवम बुद्धिजीवी तबके के लोग मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :मोहर्रम पर्व को लेकर बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित