जम्मू कश्मीर : आतंकियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर की हत्या

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में भारतीय जनता पार्टी  के एक नेता की आतंकियों ने हत्या कर दी है. बीजेपी नेता की पहचान जावेद अहमद डार के रूप में हुई है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक जावेद कुलगाम के होमशालीबाग इलाके में बीजेपी के निर्वाचन इंचार्ज थे
गौरतलब हो की कश्मीर में आतंकी लगातार बीजेपी नेताओ को अपना निशाना बना रहे है । बीजेपी नेता की हत्या पर जम्मू कश्मीर के पार्टी नेताओ ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है ।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी घटना पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने आतंकी घटना की निंदा की है और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. घटना के बाद पुलिस एवं सुरक्षाबलों द्वारा इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




जम्मू कश्मीर : आतंकियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर की हत्या