अफगानिस्तान पर तालिबान ने जमाया कब्जा,राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति ने छोड़ा देश

SHARE:

विदेश /एजेंसी

तालिबान ने राष्ट्रपति भवन पर जमाया कब्जा

काबुल में लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं तालिबानी

तालिबान ने काबुल शहर पर कब्जा जमा लिया है ।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काबुल पर कब्जा जमाने के बाद उसने जेलों से कैदियों को रिहा कर दिया है ।वहीं राष्ट्रपति अशरफ गनी एवं उपराष्ट्रपति अमीरुल्लाह सालेह ने देश छोड़ दिया है. इस बीच तालिबान के लड़ाके काबुल शहर के भीतर दाख़िल हो रहे हैं ।बीबीसी के रिपोर्ट के अनुसार काबुल के कई हिस्सों में गोलियां चल रही है ।वही तालिबान ने विदेशी नागरिकों को देश छोड़ने की अनुमति दी है ।बता दे की पहले तालिबान ने एक अधिकारिक बयान जारी करके कहा था कि उनके लड़ाके शांति और सुरक्षा के मक़सद से काबुल में दाख़िल हो रहे हैं। 






राइटर्स के मुताबिक तालिबान ने बेहद तेज़ी से आगे बढ़ते हुए पहले तो उत्तर के गढ़ मज़ार-ए-शरीफ़ पर कब्ज़ा किया और फिर बिना किसी ख़ास प्रतिरोध के जलालाबाद और दूसरे शहरों को पर भी कब्ज़ा कर लिया.तालिबान ने अपनी ताक़त को इतना बढ़ा लिया कि राष्ट्रपति गनी के पास कोई विकल्प ही नहीं रहा.अमेरिका भी उनसे पद छोड़ने और अंतरिम प्रशासन नियुक्त करने के लिए कहा रहा था ।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बगराम हवाई ठिकाने पर तैनात सुरक्षा बलों ने तालिबान के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। वहां एक जेल में करीब 5,000 कैदी बंद हैं। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




फोटो :साभार इंटरनेट

सबसे ज्यादा पड़ गई