बिहार : गंडक के जलस्तर में बढ़ोतरी से ग्रामीण भयभीत, प्रशासन अलर्ट

SHARE:


प•चम्पारण / बेतिया 

जिले में लगातार बारिश से एक बार फिर नदियां उफान पर है ।मालूम हो की चम्पारण में गंडक सहित सभी नदियो का जलस्तर बढ़ रहा है ।जिससे ग्रामीण भयभीत नजर आ रहे हैं ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाल्मिकी गंडक बराज से गंडक नदी के डाउन स्ट्रीम मे रविवार सुबह 10बजे तक कुल 176100 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया ।

जिससे गंडक नदी का जलस्तर बढना शुरू हो गया । गौरतलब है की प•चम्पारण के लोग अभी तक तीन बार बाढ का सामना कर चुके है ।वही चौथी बार बाढ आने से काफी भयभीत है । जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा गंडक किनारे बसे लोगो को ऊंचे स्थानों पर शरण लेने की बात कही गई है ।वहीं जिला प्रशासन द्वारा जलस्तर पर निगरानी रखी जा रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई