बंगाल :खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी में आन बान शान के साथ फहराया गया तिरंगा

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

75 वें स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को पूरे भारत के साथ खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी प्रखंड इलाके में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने आन-बान-शान के साथ तिरंगा फहराया और तिरंगे को सलामी दी गई। इस दौरान शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। इस दौरान सरकारी कार्यालयों व प्राइवेट संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया। हर गली-मोहल्लों में आजादी के गीत व वंदे मातरम् व भारत माता की जय का उद्घोष होता रहा। वहीं चक्करमारी (भजनपुर ) स्थित रामजनम प्राथमिक विद्यालय में 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षाकाएं के अलावे चक्करमारी बाजार के समाजसेवी दिलीप सिंह , गनेश सिंह , श्याम बहादुर राय ,नवीन ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान शिक्षक अकबर अली ने आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम जिस खुली हवा और लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली में फल फूल रहे हैं और आजादी का जीवन जीते हैं, यह सब श्रेय उन देश के वीरों को जाता है जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए अपने प्राणों को देश की आजादी के लिए न्योछावर कर दिया था।

वहीं भजनपुर रामजनम प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंबुज कुमार राय ने कहा कि देश को अंग्रेजों से आजाद कराने में लाखों युवाओं ने अपने प्राणों को आहुत किया है, आज की युवा पीढ़ी को आजादी के सच्चे मायने समझने होंगे और उन महान बलिदानियों की शहादत को हमेशा याद रखना होगा। बताते चलें कि कोरोना महामारी में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। लेकिन, इस वर्ष यह महोत्सव धूमधाम के साथ नहीं, बल्कि पूरी सादगी के साथ संपन्न हुआ। (कोविड-19) कोरोना महामारी के चलते इस बार पहले की तरह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम नहीं रही। इस दौरान शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। आजादी का जश्न मनाने का उत्साह इस बार भी जनपदवासियों में कम नहीं था। लेकिन, इस बार कुछ सीमाएं तय थीं, जिनके अंदर रह कर ही लोगों ने तिरंगा फहराया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई