दिल्ली : केंद्र का विपक्ष पर पलटवार ,विपक्षी सांसदो पर हो कारवाई ,सदन की गरिमा से हुआ खिलवाड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली /एजेंसी

आधा दर्जन मंत्रियों ने पत्रकार वार्ता कर विपक्ष के आरोपी को दिया झूठा करार

विपक्षी सांसदो पर की गई कार्रवाई की मांग

राज्यसभा में बुधवार को विपक्षी सांसदो द्वारा किए गए हंगामा ,तोड़फोड़ एवं मारपीट के बाद आज आधा दर्जन केंद्रीय मंत्रियों ने विपक्षी सांसदो पर कारवाई की मांग की है ।गुरुवार को पहले विपक्ष ने मार्च निकालकर सरकार पर निशाना साधा और अब सरकार की ओर से पलटवार किया गया. केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि राज्यसभा चेयरमैन को इस पूरी घटना की जांच कर विपक्षी सांसदों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।वहीं मंत्रियों ने कहा वीडियो फुटेज को सामने लाया जाना चाहिए ।

केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने कहा देश की जनता इंतजार करती है कि उनसे जुड़े हुए विषयों को सदन में उठाया जाए, वहीं विपक्ष का सड़क से संसद तक एकमात्र एजेंडा सिर्फ अराजकता रहा।उन्होने कहा घड़ियाली आंसू बहाने की बजाए इनको(विपक्ष) देश से माफी मांगनी चाहिए।वहीं केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने कहा इस सत्र में हमने लगातार बहुत की दुखद और शर्मनाक घटनाएं देखीं।






उन्होंने कहा पूरे विपक्ष की मंशा शुरू से सदन की गरिमा गिराने और सत्र को नहीं चलने देने की रही। श्री गोयल ने कहा ओबीसी संविधान संशोधन विधेयक में भी शायद एक राजनीतिक मजबूरी में उन्होंने सदन को चलने दिया । श्री गोयल ने कहा की विपक्ष ने जब चाहा भाषण दिया और जब नहीं चाहा तो हंगामा करके सदन को बाधित किया ।जबकि पत्रकार वार्ता में मौजूद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कांग्रेस और उसकी मित्र पार्टियों ने पहले से ये तय कर लिया था कि हम इस बार संसद नहीं चलने देंगे। उन्होंने मंत्रियों का परिचय नहीं होने दिया, उन्होंने महत्वपूर्ण बिलों पर भी चर्चा नहीं होने दी । श्री जोशी ने कहा की साढ़े सात साल बाद भी विपक्ष जनादेश स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।उन्होंने कहा की खासकर कांग्रेस को ऐसा लगता है कि ये हमारी सीट थी और इसे मोदी जी ने आकर छीन लिया। उनकी इसी मानसिकता की वजह से ऐसी चीजें हो रही हैं ।

श्री जोशी ने कहा की रुल बुक फेंकना,कांच तोड़ना,महिला के साथ मारपीट करना जैसे कार्य किए गए जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है । पत्रकार वार्ता में केंद्रीय मंत्री मुख्यार अब्बास नकवी ,भूपेंद्र यादव ,धर्मेन्द प्रधान,अर्जुन राम मेघवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे ।गौरतलब हो की इससे पहले कांग्रेस एवं विपक्षी नेताओ ने विजय चौक तक मार्च निकाल कर सरकार के खिलाफ कल की घटना को लेकर प्रदर्शन किया था ।जिसके जबाव में आधा दर्जन मंत्रियों ने पत्रकार वार्ता कर विपक्षी नेताओ पर कारवाई की मांग की है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




दिल्ली : केंद्र का विपक्ष पर पलटवार ,विपक्षी सांसदो पर हो कारवाई ,सदन की गरिमा से हुआ खिलवाड़