बिहार /डेस्क
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ओलंपिक खेलों में बिहार का प्रतिनिधित्व नहीं होने पर सोशल मीडिया में पोस्ट कर अपने दिल की बात साझा की है ।वहीं उन्होने बिहार में खेलो के लिए सरकार द्वारा कोई योजना नहीं बनाए जाने पर सरकार को भी अपने निशाने पर लिया है ।तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है खेल जगत का सबसे बड़ा उत्सव टोकियो ओलंपिक्स समाप्त हो चुका है। पूरे ओलंपिक्स का बिहारवासियों ने पूरे देश के साथ आनन्द लिया। जीत पर खुशी मनाया, हार पर निराश हुए। पर एक बात ने हर बिहारीवासी को हृदय से ज़रूर कचोटा होगा। मुझे भी इस बात की टीस लंबे समय से रही है। वह बात है ओलंपिक्स में 13 करोड़ की आबादी वाले बिहार प्रदेश के एक भी खिलाड़ी का देश का इस विश्व स्तर के खेल मंच पर प्रतिनिधित्व नहीं करना। 2016 में रियो ओलंपिक्स के बाद भी मैंने अपने “दिल की बात- ओलंपिक्स, भारत और बिहार” शृंखला के तहत अपनी इस पीड़ा को ज़ाहिर किया था।
वहीं उन्होने लिखा मेरी इस भावना को राजनीतिक चश्मे से ना देखा जाए। इस भाव को एक आम बिहारवासी, एक पूर्व खिलाड़ी और बिहार के एक खेलप्रेमी के रूप में देखा जाए। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी तरह बिहार के सभी पूर्व व वर्तमान खिलाड़ियों का बिहार का प्रतिनिधित्व करने का सपना रहा होगा। पर यहाँ खेल कूद से जुड़े विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना, प्रशिक्षण सुविधाओं और सरकार की ओर से किसी भी रूप में प्रोत्साहन या सकारात्मक पहल के अभाव में बिहार की प्रतिभाएँ या तो कभी उड़ान ही भर नहीं पाती हैं या फिर दूसरे राज्यों में जाकर ही अपने खेल को निखारती हैं। जिन भी बिहारी मूल के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है, वह उन्होंने दूसरे राज्यों से प्रशिक्षण प्राप्त कर, वहाँ का प्रतिनिधित्व कर के ही पाई है।
उन्होंने लिखा हाँ! यह बात भी सच है की किसी भी प्रदेश में खेलों और अच्छे खिलाड़ियों का होना अथवा नहीं होने की ज़िम्मेवारी राजनीति व सरकार का ही अंग है। यह बिहार के सभी राजनेताओं और नौकरशाहों के लिए एक विचारणीय विषय है। बिहार में खेल कूद को बढ़ावा देने के लिए बस खानापूर्ति ही की गयी है। आख़िर बार 1996 के क्रिकेट विश्व कप में ही बिहार में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच हुआ था।वहीं उन्होने लिखा बिहार में खेल कूद को बढ़ावा देने की कभी कोई ईमानदार कोशिश नहीं हो रही है। खेल कूद के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य की राज्य में कोई संभावना ना देख अभिभावक भी बच्चों को खेलों के प्रति ज्यादा प्रोत्साहित नहीं करते। ना तो कभी ज़मीनी स्तर पर काम करते हुए प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया गया, ना खेल कूद को प्रोत्साहन देने के लिए उचित धनराशि आवंटित की गई है और ना ही प्रतिभा निखारने के लिए आधारभूत संरचना का निर्माण किया गया। जो बात दिल को और अधिक कचोटती है वह है यथास्थिति को बदलने के प्रति उदासीनता।
वहीं उन्होंने लिखा हमने पूरी ईमानदारी से राज्य में खेल कूद के विकास की प्रतिबद्धता के साथ 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में एक “नई खेल नीति” को राजद के घोषणापत्र में शामिल किया था। एक पूर्व खिलाड़ी और युवा होने के नाते मेरी हार्दिक प्रबल इच्छा है कि राज्य में हमारी जब भी सरकार बने, एक समयबद्ध सीमा के अंदर पूरे दृढ़ निश्चय से खेल कूद का विकास, खेलों के लिए विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना, खिलाड़ियों के लिए रहने, खाने-पीने व यात्रा करने की समुचित व्यवस्था, प्रोत्साहन राशि और अन्य सुविधाएँ सुनिश्चित करेंगे।
हम येन-केन-प्रकारेण सत्तासीन बिहार सरकार को धन्यवाद देते हैं कि कम से कम उन्होंने हमारे घोषणापत्र का अध्ययन कर उसमें उल्लेखित बिहार में खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने की हमारी चिर परिचित माँग को हाल ही में स्वीकृति प्रदान की है। अब यह कब बनेगा, सरकार कितनी ईमानदारी से इससे राज्य में खेल के विकास को प्रतिबद्ध रहती है या इसके द्वारा भाई-भतीजावाद व क्षेत्रवाद कर अपने लोगों को वहाँ स्थापित करने या सरकारी फंड का दुरुपयोग करने का हथकंडा बनाती है, यह देखने वाली बात होगी?
यह ध्यान देने योग्य बात है कि मणिपुर, हरियाणा और पंजाब जैसे छोटे और कहीं ज्यादा कम आबादी वाले राज्य खेल कूद के मामले में बिहार से बहुत ही आगे है। हरियाणा और पंजाब में एक निर्धारित स्तर पर नाम कमाने पर सरकारी नौकरी दी जाती है । और अच्छा करने पर पदोन्नति भी दी जाती है। बिहार में स्पोर्ट्स कोटा के नाम पर नौकरी तो है, पर उससे सरकार के क़रीबी लोगों को ही जैसे तैसे लाभ पहुँचाया जाता है। मणिपुर, जो एक छोटा राज्य है, वह दिखाता है कि अगर खेल कूद को संस्कृति का हिस्सा बना दिया जाए तो प्रतिभा स्वयं आगे आने लगती है। तेजस्वी ने लिखा बिहार में प्रतिभाओं व प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। सरकार को हर संभव प्रयास कर जाति-धर्म से ऊपर उठकर बिहार में भी खेल कूद की संस्कृति का विकास करना होगा। इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना होगा। बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं और प्रयासों से इच्छुक प्रतिभाओं को यह संदेश देना चाहिए कि खेल में अपना जीवन झोंकने से किसी भी सूरत में वे नुकसान की स्थिति में नहीं रहेंगे। सिर्फ़ खेल और खिलाड़ी ही नहीं, कोचों के प्रशिक्षण के लिए भी व्यापक स्तर पर प्रयास होने चाहिए। प्रशिक्षकों की एक बड़ी सेना तैयार कर उनसे गाँव गाँव और स्कूल स्कूल जाकर टैलेंट स्काउट के रूप में छोटी उम्र में ही प्रतिभाओं को खोजने और उन्हें प्रशिक्षण दिलवाने की व्यवस्था की जानी चाहिए।
उन्होंने लिखा माता-पिता और शिक्षकों को भी जीवन में खेलकूद और स्वास्थ्य के महत्व को समझना होगा, आगे अपने बच्चों व विद्यार्थियों को इसे समझाना होगा। खेल कूद ना सिर्फ हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाते है, बल्कि चुनौतियो का सामना करना, तालमेल बिठाना, लक्ष्य साध कर मेहनत करना और एक दूसरे की मदद करते हुए आगे बढ़ना सिखाती है। व्यक्तित्व के पूर्ण विकास के लिए खेलो के महत्व को बिहारवासियों और व्यवस्था को समझना ही पड़ेगा।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- आज का पंचांग:सोमवार, मार्च 17, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि :तृतीया – 19:36:19 बजे तक नक्षत्र चित्रा – 14:47:56 बजे तक करण विष्टि – 19:36:19 बजे तक पक्ष:कृष्ण योग घ्रुव – 15:44:04 बजे तक वार :सोमवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय … Read more
- 88 करोड़ रुपये की मेथमफेटामाइन गोलियों की एक बड़ी खेप जब्त, अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया के 4 सदस्य गिरफ्तारकेन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा है कि ड्रग्स माफिया पर कोई रहम नहीं किया जाएगा। 88 करोड़ रुपये की मेथमफेटामाइन गोलियों की एक बड़ी खेप जब्त करने और अंतरराष्ट्रीय … Read more
- KishanganjNews:23 पुड़िया स्मैक के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना की पुलिस ने शहर के ढेकसारा चाय बगान के पास से एक युवक को 23 पुड़िया स्मैक जैसे मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।गिरफ्तार युवक की … Read more
- हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात,फसलों को पहुंचाया नुकसानप्रतिनिधि /किशनगंज/ दिघलबैंक किशनगंज में जंगली हाथियों के झुंड ने घुसकर जमकर उत्पाद मचाया है। जहां हाथियों के झुंड ने दर्जनों किसानों के फसलों को तोड़ते हुए काफी नुकसान पहुंचाया हैं। हाथियों के इस … Read more
- एक जमाने में बोडोलैंड क्षेत्र में जहाँ गोलियां चलती थीं, वहाँ आज बोडो युवा तिरंगा लहरा रहे हैं : अमित शाह डेस्क:केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को असम के कोकराझार में ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (ABSU) के 57वें वार्षिक सम्मेलन को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित किया। इस अवसर पर … Read more
- तेजप्रताप यादव पर बरसे मंत्री विजय मंडल,सख्त कारवाई की मांगअररिया /अरुण कुमार राजद नेता सह पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा होली पर पुलिस कर्मी से ठुमका लगाए जाने के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो चुकी है ।वीडियो वायरल होने के बाद … Read more
- तेज रफ्तार ट्रक एवं मोटरसाइकिल मे हुई टक्कर, दो लोग गंभीर रुप से हुए जख्मी,अस्पताल में करवाया गया भर्तीकिशनगंज/बहादुरगंज/ निशांत चटर्जी गलगलिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर खैखाट चौक के समीप रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक एवं मोटरसाइकिल मे टक्कर हो गयी। जहां इस दुर्घटना मे मोटरसाइकिल सवार … Read more
- जंगली हाथियों के झुंड ने मक्के और केले की फसल को रौंदा, किसानों का हुआ लाखो का नुकसानकिशनगंज /दिघलबैंक किशनगंज में जंगली हाथियों के झुंड ने घुसकर जमकर उत्पाद मचाया है। जहां हाथियों के झुंड ने दर्जनों किसानों के फसलों को तोड़ते हुए काफी नुकसान पहुंचाया हैं। हाथियों के इस उत्पाद … Read more
- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज /बहादुरगंज /निशांत किशनगंज के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। गोपालपुर वार्ड नंबर 18 में रविवार दोपहर को 29 वर्षीय सुमन देवी का … Read more
- 120 वर्षीय वृद्ध महिला का निधन,उमड़ी शोक की लहरअररिया /अरुण कुमार बिहार के अररिया जिले के रहने वाली 120 वर्षीय गुजरी देवी इस संसार को त्याग कर ब्रह्मलीन हो गई। उनका अंतिम संस्कार संत कबीर के नियमों के अनुसार ही किया गया। … Read more
- युवा सद्भावना मंच के द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजनअररिया /अरुण कुमार युवा सद्भावना मंच के बैनर तले रविवार को जिला पेंशनर समाज सभा भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम लाल यादव ने की। जबकि … Read more
- चेस क्रॉप्स ओपन शतरंज:अमीर उद्दीन बने विजेता,रोहन कुमार उपविजेताजिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा रविवार को चेस क्रॉप्स ओपन ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश-विदेश के करीब दो दर्जन खिलाड़ियों … Read more
- “एक पेड़ मां के नाम”,वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश,पौधों के संरक्षण का भी लिया संकल्पकिशनगंज /प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” लगाने की अपील के बाद बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक वृक्षारोपण की मुहिम में शामिल हुए है।उसी क्रम में पौधों … Read more
- किशनगंज: तेज रफ्तार बाईक और फटाफटिया में जोरदार टक्कर,युवक घायलकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में भीषण सड़क हादसा की वारदात सामने आई है। जहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। प्राप्त … Read more
- आग लगने से एक दर्जन घर जलकर राख,लाखो का हुआ नुकसानराज कुमार/किशनगंज/पोठिया किशनगंज में भीषण आग का कहर देखने को मिला है। जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत टीपी झाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 5 स्थित चनामना कारी गांव में आग से करीब दर्जन भर … Read more
- पैक्स द्वारा धान खरीद में अनियमितता का मामला उजागरसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज में पैक्स द्वारा धान खरीद किए जाने के मामले में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है।पूरा मामला मोतिहारा तालुका पैक्स से जुड़ा हुआ है। जहा शनिवार को मैदा गांव में … Read more
- किशनगंज में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ होली का त्यौहारकिशनगंज में रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ संपन्न हुआ। होली को लेकर शहरी व ग्रामीण इलाकों में उत्साह का माहौल कायम रहा। होलिका दहन के बाद से ही रंग … Read more
- किशनगंज :पुलिस ने टॉप 10 अपराधी को खदेड़ कर किया गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने जिले के टॉप-10 अपराधी शानू उर्फ मोहम्मद आरिफ खान को ठाकुरगंज क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है मालूम हो कि शानू … Read more
- बिहार में 20 वर्षों से पाप को धोने का कार्य कर रही है नीतीश सरकार: डॉ दिलीप कुमार जायसवालअररिया/बिपुल विश्वास फारबिसगंज अनुमंडल के फुलकाहा थाना में पदस्थापित एएसआई राजीव रंजन मल्ल की गिरफ्तार अपराधी को छुड़ाने के क्रम में धक्कामुक्की से हुए मौत मामले में बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल … Read more
- आज का पंचांग:शुक्रवार, मार्च 14, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि पूर्णिमा – 12:27:13 बजे तक नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी – पूर्ण रात्रि तक करण बव – 12:27:13 तक, बालव – 25:29:24 तक पक्ष शुक्ल योग शूल – 13:22:45 तक वार शुक्रवार सूर्य व चन्द्र … Read more