किशनगंज: किशनगंज पुलिस की ऑपरेशन क्लीन अभियान में डेढ़ दर्जन से अधिक नशेड़ी और उचक्के गिरफ्तार..देखे वीडियो

SHARE:

एसपी के दिशा निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने कार्रवाई को दिया अंजाम,असमाजिक तत्वों में मचा हड़कम्प

सादे लिबास में पुलिस कर्मियों ने शहर के अलग अलग स्थानों पर की छापेमारी

किशनगंज /रणविजय

किशनगंज पुलिस के ऑपरेशन क्लीन अभियान से शहर के चोर उचक्कों और नशेड़ियों में हड़कम्प मचा है।दरअसल मामला शहर में बढ़ती चोरी,छिनतई व अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से किशनगंज एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर एसडीपीओ जावेद अनवर अंसारी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न ठिकानों से ताबड़तोड़ छापेमारी कर लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक स्मैकियों और उचक्कों को किशनगंज पुलिस के द्वारा हिरासत में लिये जाने की खबर है।

वीडियो






सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी टीम के नेतृत्वकर्ता एसडीपीओ जावेद अनवर अंसारी के अगुवाई में सदर एसएचओ एसके हिमांशु, पौआखाली थाने में पदस्थापित एएसआई संजय कुमार यादव,कोचाधामन थाने के एएसआई दिनेश कुमार यादव के अलावे टेक्निकल सेल के कर्मियों व टीम में शामिल अन्य पुलिस जवानों ने छापेमारी अभियान के तहत करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादे स्मैकियों और उचक्कों को धर दबोचा है।

शहर को अपराधमुक्त बनाए रखने के लिए एसपी के निर्देश पर ताबड़तोड़ छापेमारी में पुलिस टीम सादे लिबास में शहर के सिंघिया, चकला, बस स्टैंड,गाड़ीबान मोहल्ला आदि अन्य जगहों से नशेड़ियों और उचक्कों को धर दबोचा है

शहर को अपराधमुक्त बनाए रखने के लिए एसपी के निर्देश पर ताबड़तोड़ छापेमारी में पुलिस टीम सादे लिबास में शहर के सिंघिया, चकला, बस स्टैंड,गाड़ीबान मोहल्ला आदि अन्य जगहों से नशेड़ियों और उचक्कों को धर दबोचा है। जिनके पास से मादक पदार्थों सहित कई अन्य वस्तुएं भी बरामद की गई है।हालाँकि पुलिस इस मामले में कुल कितनी गिरफ्तारियां और बरामद वस्तुओं की विस्तृत जानकारी कल सुबह प्रेस रिलीज के जरिए देने की बात कही गई है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई