दिल्ली :जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने श्री ललन सिंह,नेताओ ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

जेडीयू के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बनाए गए हैं. दिल्ली में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह के नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगी.मालूम हो की ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही राज्य में पार्टी नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. पटना स्थित पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है. विधानपार्षद संजय सिंह, मुख्य प्रवक्ता व पूर्व मंत्री नीरज कुमार समेत कई बड़े नेताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी है ।






मालूम हो की आरसीपी सिंह के केंद्र में मंत्री बनाए जाने के बाद ही श्री ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा चल रही थी ,जिसपर आज मुहर लग गई है ।मालूम हो की श्री सिंह बिहार के मुंगेर से लोकसभा सांसद है । श्री सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जदयू नेता राजीव रंजन प्रसाद सहित अन्य नेताओं ने बधाई दी है ।




आज की अन्य खबरें पढ़े :






दिल्ली :जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने श्री ललन सिंह,नेताओ ने दी बधाई