किशनगंज: पौआखाली बाजार में व्यवसायी संघ ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ की बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बाजार में सुरक्षा व्यवस्था एवम् स्वच्छता समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुआ विचार-विमर्श

किशनगंज/ रणविजय


सोमवार की देर संध्या जिले के पौआखाली नगर बाजार स्थित लक्ष्मी चौक में व्यवसायी संघ के द्वारा आहूत बैठक में स्थानीय व्यवसायी गण, जनप्रतिनिधि गण एवम् स्थानीय पुलिस प्रशासन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।बैठक में बाजार में सुरक्षा व्यवस्था व स्वच्छता के अलावे कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने बैठक के संदर्भ में बताया कि बाजार में अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए रात्रि प्रहरी की मुकम्मल व्यवस्था पर मुख्य रूप से चर्चा की गई है। बजार में रात्रि पहरेदारी को ध्यान में रखते हुए पुलिस चौकीदारों के अलावे निजी प्रहरी गार्ड की व्यवस्था पर जोर दिया गया है ताकि पुलिस के साथ साथ निजी प्रहरी बाजार समेत वार्डो और मोहल्लों में सतत निगरानी बनाए रखे।इसके अलावे बाजार में गली नालों की साफ सफाई पर भी जोर दिया गया।मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ़ लल्लू,पंसस प्रदीप सिन्हा,पूर्व जिप प्रतिनिधि धनपति सिंह के अलावे ऐनुल हक,मो खालिद आदि व्यवसायियों ने बाजार वासियों से यह अपील की है कि अपने घर और दुकान प्रतिष्ठान आदि का कचरा इधर उधर नही फेंककर अपने घर या दुकान के बाहर एक कोने में ही जमा करें।






ताकि गन्दगी नही फ़ैल सके और सुबह होते ही सफाई कर्मियों के द्वारा उसका आसानी से उठाव किया जा सके।बैठक में उपस्थित थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल और सूझबूझ से ही समाज में अवांछित गतिविधियों व असमाजिक तत्वों के मंसूबो पर काबू पाया जा सकता है।उन्होंने व्यवसायी वर्ग व आमजनता से बेहतर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु आपसी सहयोग पर बल दिया है।इस बैठक में व्यवसायी कामेश्वर सिंह,सुशील सोमानी,मिथुन सिन्हा,विष्णु चौधरी,अनूप सोमानी,मो मुजम्मिल, मनोज सोमानी,मंजूर आलम,मो अख्तर,बसंत सिन्हा,घनश्याम गुप्ता,समसुल हक अन्य दर्जनों व्यवसायी गण मुख्य रूप से उपस्थित थें।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज: पौआखाली बाजार में व्यवसायी संघ ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ की बैठक