किशनगंज :,टेढ़ागाछ बीडीओ ने पदभार किया ग्रहण ,बैठक कर विकास कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सोमवार को नए प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत पहले समीक्षा बैठक की। बीड़ीओ श्री पासवान ने सभी कार्यालय सहायकों से परिचय किया। इसके उपरांत सभी कर्मियों से एक दूसरे से समन्वयक स्थापित कर विकास कार्यों को गति देने की बात की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में आम जनता का सम्मान करते हुए कार्यों में तेजी लाएं मालूम हो कि कुछ दिनों पूर्व न्यू वर्तमान बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित का स्थानांतरण पूर्णिया जिले के वैसा प्रखंड में हो गया है।

इनके स्थान पर टेढ़ागाछ प्रखंड में नए बीडीओ के रूप में गन्नौर पासवान ने योगदान किया है। जिनसे जनता को काफी उम्मीद की आशा जगी है। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी उदय शंकर प्रधान लिपिक अनिल कुमार मंडल प्रखंड नाजिर विकास मिश्रा तकनीकी सहायक पंकज कुमार कनीय अभियंता शोभिक बागची, अमरजीतं सिंह,आईटी सहायक संतोष कुमार चौधरी,भोला कुमार,तबरेज आलम सहित प्रखंड का अंचल कर्मी गण उपस्थित रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़े




किशनगंज :,टेढ़ागाछ बीडीओ ने पदभार किया ग्रहण ,बैठक कर विकास कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश