किशनगंज :पप्पू यादव की रिहाई व महंगाई के विरोध में जाप ने किया भूख हड़ताल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

जेल में बंद पप्पू यादव की रिहाई एवं बढ़ते महंगाई के विरोध में जनाधिकार पार्टी के द्वारा आज स्थानीय टाउन हॉल के समीप भूख हड़ताल का आयोजन किया गया।जाप के स प्रदेश महासचिव डॉक्टर गुलरेज रौशन रहमान के नेतृत्व में टाउन हॉल के समीप एकजुट हो गए और भूख हड़ताल पर बैठ गयें।जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की रिहाई के साथ पांच सूत्री मांगों को लेकर 48 घण्टे के भूख हड़ताल का आयोजन किया गया है।






प्रदेश महासचिव डॉक्टर गुलरेज रौशन रहमान ने न्यूज लेमनचूस से कहा कि जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी पब्लिक की आवाज को दबाने की साजिश है।पप्पू यादव की रिहाई के लिये 48 घण्टे के भूख हड़ताल का आयोजन किया गया है। पप्पू यादव जैसे जनसेवक को जेल में बंद रखना निंदनीय है।कोरोना महामारी में जनकल्याण के लिए सड़क पर निकले पप्पू यादव के द्वारा समस्याओं को उजागर करने पर सत्ता का दुरुपयोग कर जेल में डालने का कार्य किया गया है। जो निंदनीय है।






सरकार से को प्रतिवेदन दिया गया है। सरकार छोड़ने की दिशा में कदम नहीं उठाएगी तो आंदोलन किया जाएगा।जाप अध्यक्ष मंसूर आलम के कहा कि अभी महंगाई चरम पर है। इस ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट नहीं हो रहा है।हमारे नेता पापु यादव की रिहाई के विरोध में हम भूख हड़ताल पर हैं।विभिन्न मांगों में बढ़ती महंगाई पर रोक लगाना, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त राहत पहुंचाना, ओबोसी आरक्षण जारी रखना, सरकारी संस्थानों के निजीकरण पर रोक लगाना आदि मांगे शामिल हैं।इस दौरान विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय में डीएम को एक मेमोरेंडम भी सौंपा गया।भूख हड़ताल में प्रदेश सचिव सह किशनगंज प्रभारी इंजीनियर तनवीर शम्सी,छात्र जाप जिलाध्यक्ष इम्तियाज नसर,प्रदेश महासचिव युवा जाप बख्तियार आलम, वकार अहद, इंजीनियर नासिक नदिर, शाहनवाज, युवा नगर अध्यक्ष मोहम्मद फैजान, मेराज रहमानी, अबू नासिर, सलमान असरफ,मंजूर आलम आदि शामिल थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :पप्पू यादव की रिहाई व महंगाई के विरोध में जाप ने किया भूख हड़ताल