Bihar News :ग्रामीण चिकित्सक ने की आत्महत्या ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बक्सर /संवादाता

ग्रामीण चिकित्सक का फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है| घटना सोनवर्षा ओपी के सोनवर्षा बाजार की बताई जा रही है| इसकी जनकारी तब हुई जब लोगो ने आज मंगलवार की सुबह जब चिकित्सक के अस्पताल पर पहुचे| जहा लोगो ने देखा की एक्स-रे रूम में फंदे डाक्टर लटके हुए है|  इसकी जनकारी लोगो ने स्थानीय पुलिस को दी| पुलिस मौके पर पहुच गई और मामले की जाँच में जुट गई।







मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकरहंसी गांव निवासी कृष्णा सिंह का पुत्र अमित कुमार (30 वर्ष) सोनवर्षा बाजार में अपने एक युवक के साथ मिलकर अपना अस्पताल चलाता था। स्थानीय लोग उसे हड्डी के डॉक्टर के रूप में जानते थे। घटना के बाद सोनवर्षा पुलिस को सुचना दी गई |
मौके पर पहुंची पुलिस ने अमित का शव नीचे उतारा और उसके परिजनों को खबर दे दी गई है| बताया जाता है कि अमित का परिवार छत्तीसगढ़ के सीतापुर में रह रहा हैं।अमित की ससुराल नावानगर थाने के गिरिधर बरांव गांव में है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






Bihar News :ग्रामीण चिकित्सक ने की आत्महत्या ,जांच में जुटी पुलिस