पंजाब कांग्रेस में जारी है घमासान, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिले कांग्रेस नेता हरीश रावत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

पंजाब में कॉन्ग्रेस पार्टी में जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है ।इस बीच आज चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। बैठक के बाद हरीश रावत ने कहा की कैप्टन से किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है और वो आला कमान की बात मानेंगे ।वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी बैठक के बाद कहा कि श्री हरीश रावत से सौहार्दपूर्ण वातावरण में बात हुई है एवं उन्हें आशंकाओं से अवगत करवाया गया है ।






बता दे की इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीधी चेतावनी देते हुए कहा था की आलाकमान बेवजह मामले में अपनी टांग अड़ा रहा है । दूसरी तरफ सिद्धू कांग्रेश के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं उन्होंने सुनील जाखड़ सहित अन्य नेताओं से मुलाकात की है। जिसके बाद उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है ।सिद्धू और कैप्टन के बीच जारी घमासान कहा तक पहुंचती है यह देखने वाली बात होगी ।लेकिन सिद्धू का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




पंजाब कांग्रेस में जारी है घमासान, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिले कांग्रेस नेता हरीश रावत