किशनगंज : बिलासी गांव के कई घरों में चोरी,लाखो का सामान उड़ा ले गए चोर,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बिलासी गाँव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक साथ कई घरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम। बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत समेशर पंचायत के बिलासी गाँव में बीती रात कई घरों में एक साथ अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को दिया अंजाम।वहीं गृह स्वामी के द्वारा घटना की जानकारी बहादुरगंज पुलिस को दी गई।सूचना प्राप्त होते ही बहादुरगंज पुलिस अहले सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी से अवगत हुए एव अज्ञात चोरों की जल्द शिनाख्त कर उन्हें जेल भेजने की आश्वाशन ग्रामीणों को दिया है।







वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार बिलासी गांव के सरवन कुमार,बिमल कुमार,आलोक कुमार, जामिनी कुमार एव महारानी देवी के घर का ताला तोड़कर घरों में रखे लाखों रुपए नगदी,सहित अलमीरा एवम बक्शे को तोड़कर घरों में रखे जेवरात,सहित अन्य सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।गृह स्वामी सरवन कुमार ने बताया कि वे अपने घर में दूसरे कमरे में सोए हुए थे तभी देर रात अज्ञात चोरों ने पास के कमरे का ताला तोड़कर घर में रखे अलमीरा एवम अन्य सामानों को तोड़कर घर में रखे सामानों एवम नगद रुपये लेकर मौके से फरार हो गए।सुबह जब गृह स्वामी ने कमरे का ताला टूटा देखा एवम घर में रखे सभी सामानों को तीतर बितर देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी।वहीं एक साथ कई घरों में चोरी की घटना घटित होने से आमजनो में भय का माहौल व्याप्त है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई