दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक,महगांई भत्ता में 11% की हुई बढ़ोतरी,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट समिति ने आज कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं ।केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत को 01.07.2021 से बढ़ाकर 28% करने की मंजूरी दी गई है .सरकार ने 11% की बढ़ोतरी की है ।गौरतलब हो कि पूर्व में महंगाई भत्ता 17% दिया जाता था । मंत्रिमंडल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि कोविड-19 महामारी से उत्‍पन्‍न हुई अप्रत्‍याशित स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत (डीआर) की तीन अतिरिक्त किस्तों, जो 01.01.2020, 01.07.2020 और 01.01.2021 से देय थीं, पर रोक (फ्रीज) लगा दी गई थी।







अब सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत को 01.07.2021 से बढ़ाकर 28% करने का निर्णय लिया है, जो मूल वेतन/पेंशन के 17% की मौजूदा दर में 11% की वृद्धि को दर्शाता है। यह वृद्धि 01.01.2020, 01.07.2020 और 01.01.2021 को देय अतिरिक्त किस्‍तों को दर्शाती है। 01.01.2020 से लेकर 30.06.2021 तक की अवधि के लिए महंगाई भत्ता/महंगाई राहत की दर 17% पर ही यथावत रहेगी।वहीं मंत्रिमंडल द्वारा आज कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं ।श्री अनुराग ठाकुर द्वारा बताया गया कि Cabinet द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन को 1-04 2021 से 31-03-26 तक जारी रखने का फैसला किया गया है।






उन्होने कहा कि 4607.30 रूपए की लागत वाली इस योजना के अंतर्गत 12 हजार आयुष वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे और 43 आयुष अस्पतालों को अपग्रेड किया जाएगा ।साथ ही 54,618 करोड़ रुपये के निवेश का लाभ उठाने के लिए Cabinet द्वारा पशुधन क्षेत्र पैकेज के कार्यान्वयन को मंजूरी दी गई है।श्री ठाकुर ने कहा कि इससे पशुपालकों की आय बढ़ाने के साथ ही पशुओं को बीमारी से बचाने की दिशा में काम किया जाएगा ।

आज की अन्य खबरें पढ़े :




दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक,महगांई भत्ता में 11% की हुई बढ़ोतरी,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी