पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर टीएमसी ने किया धरना प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर राज्य में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को
पूरे राज्य के साथ नक्सलबाड़ी प्रखंड -1 तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से डीजल-पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान तृणमूल युवा कांग्रेस के नक्सलबाड़ी प्रखंड -1 के महासचिव सुब्रत कुमार दे ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से एक भी काम ऐसा नहीं किया गया, जिससे लोगों को राहत प्राप्त होती।






उन्होंने कहा आज प्रतिदिन पेट्रोल- डीजल व गैस के कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है और तेल कंपनीयों का मुनाफा काफी बढ़ गया है। पेट्रोल डीजल मांगा होने से खाने- पीने वाली वस्तुओं से लेकर तमाम चीजें महंगी हो गई है। इसलिए आज पूरे देश में केंद्र सरकार के खिलाफ किसी न किसी रूप से आंदोलन चल रहा है। उन्होंने कहा भाजपा की अपनी सरकार के दौरान देश के लोगों की हो रही दुर्गति को देखकर भी क्यों आंखें बंद किए हुए हैं। उन्होंने कहा आज देश के गरीब समेत हर तबके के लोग मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों से परेशान है । इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष महिबुर आलम ,लोअर बागडोगरा अंचल अध्यक्ष प्रशांत दत्त, लोअर बागडोगरा अंचल युवा अध्यक्ष कौशिक सिंह , नक्सलबाड़ी प्रखंड -1 के महासचिव सुब्रत कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से नक्सलबाड़ी बस स्टैंड में विरोध प्रदर्शन किया गया। मौके पर नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पृथवीस राय ने कहा कोरोना काल में लोग त्रस्त हैं और ऊपर से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ाकर सरकार जनता पर लगातार प्रहार कर रही है।उन्होंने कहा केंद्र सरकार पेट्रोल की दाम बढाकर लोगों को साइकिल चलाने वाले जमाने यानी 20 वीं सदी में ढकेलने में तुले हुए हैं।






उन्होंने कहा जिस तरह से सरकार पेट्रोल बढ़ा रही है । इससे तो तय है कि अब लोगों को साइकिल का इस्तेमाल ही करना पड़ेगा।उन्होंने रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ तो भाजपा उज्जवला योजना के तहत निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर गरीबों को देने की बात करती है। जबकि दूसरी तरफ आम लोगों के लिए रसोई गैस की कीमतों में लगातार धीरे-धीरे बढ़ोतरी करके लोगों के साथ धोखा कर रही है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अमर सिन्हा, नक्सलबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष पृथविस राय , युवा अध्यक्ष अरुण घोष सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल- डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में खोरीबाड़ी तृणमूल कांग्रेस व तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से बतासी में धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के प्रखंड चेयरमैन वासुदेव राय, प्रखंड अध्यक्ष हिरणमय राय, युवा प्रखंड अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, मुकुल राय, दुलाल दास समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर टीएमसी ने किया धरना प्रदर्शन