उत्तर प्रदेश : ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का है परिणाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज पत्रकार वार्टा के दौरान कहा कि अब तक जो परिणाम सामने आए हैं और जो रुझान हैं, उसमें भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में 635 से ज़्यादा सीटों पर विजयी बन रही है।

उन्होंने कहा पूरे नतीजे आने पर ये संख्या और बढ़ेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा किभाजपा को ज़िला पंचायत और क्षेत्र पंचायत में 85% से अधिक सीटों पर समर्थन प्राप्त हुआ।सीएम ने कहा ये केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का परिणाम है ।






सीएम ने कहा पिछले सवा चार वर्ष के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसान, नौजवान और समाज के प्रत्येक तबके के लिए जो योजनाएं बनाई गईं उन्हें बिना भेदभाव समाज तक पहुंचाने का कार्य हुआ है।उन्होंने कहा मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि पार्टी की जो रणनीति थी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के माध्यम से आगे बढ़ी, उसका परिणाम था 75 जिला पंचायत अध्यक्ष में से 67 सीटों पर भाजपा और सहयोगी दलों ने विजय प्राप्त की ।इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




उत्तर प्रदेश : ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का है परिणाम