यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव :शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए भारी सुरक्षाबलों की तैनाती ,476 पदो के लिए आज हो रहे है चुनाव

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /उत्तर प्रदेश

349 सीटों पर निर्विरोध चुने गए प्रत्याशी, 476 पदों के लिए चुनाव आज!
किस पार्टी के कितने निर्विरोध निर्वाचित हुए:-
318 BJP
17 SP
15 OTHERS

उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख के 476 पदों के लिए आज भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मतदान हो रहा है । बता दे कि मतदान 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच होगा। उसके बाद मतगणना होगी और फिर परिणाम घोषित किये जाएंगे।मालूम हो कि गुरुवार को हुए नामांकन दाखिले के दौरान राज्य के कई जिलों में हुए हंगामे, तोड़फोड़, मारपीट और फायरिंग की घटनाओं को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सभी तैनात प्रेक्षकों और जिलाधिकारियों को पूरी तरह से शांतिपूर्ण,निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान करवाए जाने के निर्देश दिये हैं।






आज होने वाले मतदान के लिए सभी विकास खंड मुख्यालयों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जा रही है। गुरुवार को हुए नामांकन दाखिले  में राज्य के 75 जिलों के 825 ब्लाक प्रमुख पदों के लिए कुल 1778 नामांकन प्राप्त हुए थे। इनमें से जांच के दौरान 68 नामांकन रद्द कर दिये गये थे। इसके बाद कुल 1710 उम्मीदवार बचे थे। शुक्रवार को नामांकन वापसी के दिन कुल 187 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिये। कुल 349 पदों पर एक-एक उम्मीदवार ही बचे होने की वजह से उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। अब बाकी बचे 476 पदों के लिए शनिवार को मतदान करवाया जाए।
प्रदेश के 825 ब्लाक में क्षेत्र पंचायत सदस्य के कुल 75852 पद हैं। यही क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने बीच में से ही किसी एक क्षेत्र पंचायत सदस्य को अपना ब्लाक प्रमुख चुनने के लिए मतदान करेंगे। गोण्डा जिले के मुजेहना ब्लाक की क्षेत्र पंचायत का कार्यकाल पूरा न होने के कारण यहां ब्लाक प्रमुख का चुनाव नहीं हो रहा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव :शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए भारी सुरक्षाबलों की तैनाती ,476 पदो के लिए आज हो रहे है चुनाव