प्रशिक्षु डीएसपी के सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली से युवक की मौत,डीएसपी को पुलिस ने लिया हिरासत में

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

झारखंड /कोडरमा

झारखंड के कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र में जवाहर पुल के पास प्रशिक्षु डीएसपी की सर्विस रिवाल्वर से चली गोली से उनके ही के मित्र को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान प्रशिक्षु डीएसपी के मित्र निखिल रंजन के रूप में की गई। निखिल रंजन पटना के बेऊर का रहने वाला बताया जा रहा है। वह पटना से अपने दोस्तों के साथ चंदवारा घूमने आया था.घटना शुक्रवार की है ।






प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष बक्सर के सिमरी थाना में सर्किल इंस्पेक्टर थे। प्रशिक्षु डीएसपी सासाराम रोहतास के रहने वाले बताए जाते हैं।बताया जा रहा है की निखिल रंजन अपने तीन दोस्तों के साथ तिलैया डैम घूमने आया था। नहाने के क्रम में सेल्फी लेते समय गोली चली, जो निखिल को जा लगी। घायल अवस्था में उसे सदर हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
शव को कोडरमा थाने में रखा गया है। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस निखिल के दोस्तों को लेकर घटनास्थल पहुंची। पुलिस निखिल के दोस्तों से पूछताछ कर रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।






देश की अन्य खबरें पढ़े :

प्रशिक्षु डीएसपी के सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली से युवक की मौत,डीएसपी को पुलिस ने लिया हिरासत में