मेची नदी से अवैध रूप से बालू खनन के मामले में 15 ट्रैक्टर जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत- नेपाल सीमा पर बहने वाली मेची नदी से दिन के उजाले में बालू का अवैध खनन हो रहा था। यह सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी था। कोरोना काल में बालू माफिया दिनदहाड़े रोजाना हजारों रुपये के राजस्‍व को चूना लगा रहे थे। सुबह से ही नदी से बालू निकालने का खेल शुरू हो जाता था। इसके बाद दिनभर चोरी छिपे बालू का खनन होता था। रविवार को नदी से अवैध खनन के मामले में प्रशासन ने तत्परता दिखायी और 15 ट्रैक्टरों को जब्त भी किया।






मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को वेस्ट बंगाल लैंड रेवेन्यू डिपार्टमेंट टीम व भारत नेपाल सीमांत पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के मदनजोत बीओपी के एसएसबी जवानों ने अवैध बालू लदे 15 ट्रैक्टरों को जब्त किया है। एसएसबी के अधिकारी ने बताया मेची नदी से अवैध खनन करने की सूचना मिली थी। इसके बाद इसकी सूचना वेस्ट बंगाल लैंड रेवेन्यू डिपार्टमेंट को दी गयी ।रविवार को संयुक्त कार्यवाही में मदनजोत क्षेत्र में अवैध रूप से मेची नदी से बालू उठाते हुए 15 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

मेची नदी से अवैध रूप से बालू खनन के मामले में 15 ट्रैक्टर जब्त