भारत नेपाल सीमा:एसएसबी ने दुर्लभ प्रजाति की छिपकली को किया जब्त,दो गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के पानीटंकी बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर दूधगेट के पास से टोके (दुर्लभ प्रजाति की छिपकली) के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में भीम विश्वकर्मा और बिधन मित्रा शामिल है। ये दोनों नक्सलबाड़ी के निवासी बताये गये।बता दे कि इस छिपकली की अंतर राष्ट्रीय बाज़ार में लाखो रुपए कीमत है ।अंतर राष्ट्रीय बाज़ार में इसकी बहुत डिमांड है इसका उपयोग दवा कंपनियों के द्वारा किया जाता है।

एसएसबी के अधिकारी ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर दूधगेट के निकट दो व्यक्तियों को रोककर चेकिंग की गई। चेकिंग के क्रम में उसके पास से एक टोके बरामद की गयी । इसके बाद जवानों ने दोनों व्यक्तियों को भी अपने हिरासत में ले लिया।
एसएसबी द्वारा अपनी सारी आवश्यक कार्यवाही करने के बाद टोके सहित दोनों को टुकुरिया झाड़ वन विभाग के हवाले कर दिया।

भारत नेपाल सीमा:एसएसबी ने दुर्लभ प्रजाति की छिपकली को किया जब्त,दो गिरफ्तार