भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया “मन की बात”कार्यक्रम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के बेणुगढ़ में 27 जून 2021 (रविवार) को भाजपा मण्डल अध्यक्ष रवि कुमार दास की अध्यक्षता में टेढ़ागाछ प्रखंड के वेणुगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम मन की बात को सुना गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने फ्लाइंग सिक्ख “मिल्खा सिंह” को श्रद्धांजलि देते हुए किया तथा कोरोना काल में गाँवो की तारीफ, जल संरक्षण, आयुर्वेद को दैनिक व्यवहार में लाना, डॉक्टरों की प्रशंसा, “इंडिया फर्स्ट” आदि प्रधानमंत्री के सम्बोधन की मुख्य बातें रही।

बीजेपी नेताओं ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने टोकियो ओलंपिक में शामिल होने वाले युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का कार्य मन की बात में किया है ।साथ ही टीकाकरण को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है उसपर भी स्पष्ट कर दिया गया है कि टीके से किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। इसलिए सभी को टीका लगवाना चाहिए ।






इस अवसर पर शक्ति केंद्र प्रमुख जयराम सिंह, बूथ अध्यक्ष राहुल दास, समाजसेवी प्रभाकर सिंह, परमानन्द सिंह, गौतम कुमार, श्याम कुमार, हरदयाल सिंह, अजय कुमार, रामनाथ साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया “मन की बात”कार्यक्रम