ट्रैक्टर के रोटर में फंस कर बच्चे की मौत ,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया /संवाददाता

पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छत्तरगाछ पंचायत वार्ड संख्या 9 के तहत हल जोत रहे ट्रैक्टर के रोटर में फंसकर 12 वर्षीय जावेद पिता मो. सफीक निवासी नमलक टोला की हुई मौत हो गई।जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताविक जावेद अपने चाचा के हल जोतने जा रहे ट्रैक्टर में चालक के बगल में बैठकर खेत गया था। जंहा ट्रेक्टर से खेत की जोताई की जा रही थी। इसी क्रम में बालक का पांव फिसल गया और बालक ट्रैक्टर के रोटर में फस गया। देखते ही देखते बालक का एक पांव शरीर से अलग हो गया।






परिजनों ने किसी तरह घायल जावेद को रेफ़रल अस्पताल छत्तरगाछ ले आए। जंहा डॉक्टर सब्बीर अहमद ने उपचार कर बच्चे की गम्भीर स्थिति को देखते हुए किशनगंज रेफर कर दिया।लेकिन रास्ते मे ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही माता पिता का रोरोकर बुरा हाल है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है






आज की अन्य खबरें पढ़े :

ट्रैक्टर के रोटर में फंस कर बच्चे की मौत ,परिजनों में मचा कोहराम