करंट लगने से मवेशी की मौत

SHARE:

टेढ़ागाछ( किशनगंज) /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित वार्ड नंबर सात में गर्भवती गाय की करंट लगने से मौत हो गई। गाय मालिक शाहिद आलम ने बातचीत में बताया कि हमारी गाय करंट लगने की वजह से 20 मिनट तक तड़पती रही और हमें बचाने तक का मौका नहीं दिया, गाय को बचाने के क्रम में हमें भी बिजली का झटका लगा और हम बाल- बाल मौत के मुँह में जाने से बच गए ,पर हम अभी सुरक्षित हैं। आसपास में खड़े लोग तमाशबीन बने रहे, ना किसी ने मदद की, नहीं किसी ने बिजली ऑपरेटर तक को फोन लगाया व नहीं किसी ने बिजली डिस्कनेक्ट करने तक की कोशिश की और हमारी गया इस दुनियां से चली गई ।






इस गाय से हमारे घर का खर्च चलाने में आर्थिक मदद मिलती थी ,जो अब बंद हो गया। बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते कंरट लगने से मवेशियों की मौत की घटना बराबर प्रकाश में आती रहती है, फिर भी बिजली विभाग के कर्मचारी घटना से सवक क्यों नहीं लेते हैं।आखिर क्यों चूक बराबर होती है। अगर जल्द इसे ठीक नहीं किया गया तो कोई दुसरी घटना की पूर्नावृति पुनः हो सकती है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई