किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने 15 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पूरे बिहार में 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी लागू की गई है।जिसके तहत किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के नेतृत्व में किशनगंज जिले की पुलिस के माध्यम से सभी थाना क्षेत्र में लगातार अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर शराब के धंधे में संलिप्त तस्करों को गिरफ्तार कर अवैध शराब को जब्त करने का कार्य कर रही है।इसी कड़ी में बहादुरगंज पुलिस ने बीती शाम गुप्त सूचना के आधार पर ठाकुरबारी रोड के समीप एक घर से छापेमारी अभियान चलाकर 15 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच करवाकर उन्हें जेल भेजा गया।







थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपित पवन बसाक एवम अलवीना हेम्ब्रम को पन्द्रह लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।वहीं उन्होंने बताया कि पवन बसाक के मेडिकल जांच में चिकित्सकों के द्वारा शराब पीने की भी पुष्टि की गई है।साथ ही साथ पवन बसाक इससे पूर्व भी शराब का धंधा करने के आरोप में जेल भेजा जा चुका है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने 15 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार