किशनगंज सांसद ने शिक्षामंत्री को चिट्ठी लिखकर छात्रों एवम् शिक्षाकर्मियों की स्थिति पर जताई चिंता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

लॉक डाउन की समस्या के बाद सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की परेशानी एवम् गैर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की दयनीय माली स्थिति पर सांसद ने जाहिर की है चिंता

किशनगंज/ रणविजय


किशनगंज के सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजाद, सरकारी एवम् गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं तथा गैर सरकारी स्कूलों के शिक्षक कर्मियों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित नज़र आ रहे हैं।यही कारण है कि उन्होंने बुधवार के दिन शिक्षामंत्री बिहार सरकार को चिट्ठी प्रेषित कर इस बात की चिंता जाहिर की है कि कोरोना की दूसरी लहर के पश्चात् पुरे राज्य में लगाए गये लॉक डाउन के बाद से अबतक सरकारी स्कूलों में नामांकित छात्र-छात्राओं को प्राप्त होने वाली सुविधाएं अप्राप्त है।साथ ही गैर सरकारी स्कूलों के शिक्षक कर्मियों की माली स्थिति बेहद ही दयनीय है।पिछले वर्ष में लगाए गये लॉक डाउन के बाद से अबतक इनके शिक्षण संस्थानों में लटके तालों की वजह से ये लोग बेरोजगार की स्थिति में है,जिनकी माली हालात बेहद ख़राब होती चली जा रही है।






शिक्षा विभाग इनके प्रति सहयोग की नीति अपनाये जाने की जरूरत है।सांसद डॉ मो0 जावेद आजाद ने अपने पत्र के जरिए शिक्षा मंत्री बिहार सरकार से सरकारी स्कूलों में नामांकित छात्र-छात्राओं को मिलने वाली पुस्तक क्रय की राशि,पोशाक राशि व छात्रवृति की राशि निर्गत करने की मांग की है।सांसद ने इसकी एक प्रतिलिपि प्रधान सचिव शिक्षा मंत्रालय बिहार सरकार को भी प्रेषित की है।उम्मीद है सांसद किशनगंज के पहल पर शिक्षा मंत्रालय बिहार सरकार जल्द कोई सकारात्मक निर्णय लेते हुए छात्र-छात्राओं सहित शिक्षा कर्मियों को राहत प्रदान करें।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज सांसद ने शिक्षामंत्री को चिट्ठी लिखकर छात्रों एवम् शिक्षाकर्मियों की स्थिति पर जताई चिंता