किशनगंज :फुलबड़िया बाजार में जलजमाव से लोग परेशान ,दुकानदारों ने समस्या के समाधान की लगाई गुहार

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ जहां एक तरफ लोग कोरोना के बढ़ते संक्रमण से परेशान हैं। लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। अति आवश्यक कार्य होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकलते हैं परंतु टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में बसा फुलबड़िया बाजार हमेशा से जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है। एक तरफ जहां लोग कोरोनावायरस को लेकर अपने घरों में ही हैं तो वही अति आवश्यक कार्य होने पर भी लोग जलजमाव के कारण अपने घरों से बाहर निकलना नहीं चाह रहे हैं। सड़कों पर हो रहे जलजमाव के चलते लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए राह तलाशनी पड़ती है।






वही जलजमाव से उठ रहे दुर्गंध से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। यह स्थिति फुलवरिया बाजार एवं टेढ़ागाछ बाजार जाने वाली सड़कों की स्थिति भी जलजमाव से बेहाल हैं। बाजार वासी गोपाल साह ,विशाल साह, मंटू शाह, विजय कुमार साह, अबू तौकीर, विनोद कुमार साह आदि ने कहा कि जहां लोग कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण से परेशान हैं तो वहीं इस जलजमाव की समस्या से क्षेत्रवासी काफी परेशान है और यह समस्या आज की नहीं है। दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने प्रखंड प्रशासन से जलजमाव की समस्या से निदान के लिए गुहार लगाया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई