किशनगंज : बदमाशो ने अधिवक्ता से एक लाख की छिनतई की व महिला से 7 हजार की हुई छिनतई ,दो महिला हिरासत में

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

किशनगंज सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत  अलग अलग स्थानों में बुधवार को बदमाशों द्वारा रुपये उड़ाए जाने की दो अलग अलग घटना घटी। जिसमे एक घटना में बदमाशों के द्वारा अधिवक्ता से 1 लाख रुपये उड़ा लिए गए। दूसरी घटना में दो महिला बदमाशों ने एक अन्य महिला से 7 हजार रुपये उड़ाने की कोशिश की। जिसमे दिनों महिलाओं को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पहली घटना शहर के डे मार्केट सेंट्रल बैंक के पास घटी।

जहां बैंक से 1 लाख रुपये निकाल कर बाहर निकल रहे अधिवक्ता रफीक आलम से  बाइक सवार बदमाशों ने 1 लाख रुपये छीन लिए। जब तक अधिवक्ता कुछ समझ पाते तब तक आरोपी रूपये लेकर फरार हो चुके थे। सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए। पीड़ित अधिवक्ता रफीक आलम सेंट्रल बैंक की शाखा से रुपये निकाल कर अपने घर जा रहे थर। वह बैंक से बाहर निकले ही थे कि बाइक सवार दो युवक पहले से वहां मौजूद था। उसमें से एक युवक अधिवक्ता के हाथ से थैला छीन कर फरार हो गया।






अधिवक्ता ने शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद कुछ लोगों ने दोनो बदमाशों का पीछा भी किया तब तक दोनो बदमाश फरार हो चुके थे। अधिवक्ता ने घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी है।दूसरी घटना शहर के केलटेक्स चौक के पास घटी। जहां बंगाल के धनतोला  की एक महिला सलमा का दो महिला बदमाशो ने 7 हजार रुपये उड़ाने का प्रयाश किया।ऑटो से किशनगंज आ रही थी।उसके बगल की सीट पर दो अन्य महिला सवार थी।पीड़ित महिला जैसे ही किशनगंज पहुंची उसके पर्स से 7 हजार रुपये गायब थे। पास वाली सीट पर बैठी दोनो महिलाओं पर शक हुआ।

इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।दोनो महिलाओं पर पीड़ित महिला ने दवाब बनाया। दवाब बनाने पर एक महिला ने उड़ाए गए 7 हजार रुपये निकाल कर दे दिया।पुलिस को घटना की सूचना दी गई।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।  दोनो महिलाओं को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।पुलिस दोनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है।दोनो बंगाल के एनजेपी की बतायी जाती है।महिलाओं द्वारा छिनतई की घटना को अंजाम देने के बाद शहर में दोनों महिलाओं की इस करतूत की सभी चर्चा कर रहे है ।

किशनगंज : बदमाशो ने अधिवक्ता से एक लाख की छिनतई की व महिला से 7 हजार की हुई छिनतई ,दो महिला हिरासत में