दिल्ली :ट्विटर पर सरकार का बड़ा एक्शन ,ट्विटर ने खोया इंटरमीडरी प्लेटफॉर्म का दर्जा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सरकार द्वारा बड़ा एक्शन लेने का मामला सामने आया है ।सूत्रों के मुताबिक नए IT नियमों का पालन नहीं करने की वजह से ट्विटर ने भारत में इंटरमीडरी प्लेटफॉर्म का दर्जा खो दिया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक विभिन्न उपयोगकर्ताओं से सामग्री की होस्टिंग करने वाला केवल एक प्लेटफॉर्म माना जाने की बजाय, ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित पोस्ट के लिए सीधे संपादकीय रूप से जिम्मेदार होगा।न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इसका मतलब यह है कि अगर कथित गैरकानूनी सामग्री के लिए ट्विटर के खिलाफ कोई आरोप है तो इसे एक प्रकाशक के रूप में माना जाएगा, इंटरमीडरी नहीं और आईटी अधिनियम, साथ ही देश के दंड कानूनों सहित किसी भी कानून के तहत दंड के लिए उत्तरदायी होगा।






बता दे कि सरकार द्वारा आईटी की धारा 79 के तहत सोशल मीडिया कंपनियों को विशेषाधिकार प्राप्त था लेकिन ट्विटर द्वारा अभी तब बीते दिनों सरकार द्वारा जारी नियमो का पूरी तरह पालन नहीं किए जाने कि वजह से सरकार ने ट्विटर से यह विशेषाधिकार छीन लिया है ।सूत्रों की माने तो ट्विटर भारत में इंटरमीडरी प्लेटफॉर्म के रूप में अब अपना स्टेटस खो देगा क्योंकि यह नए दिशानिर्देशों का पालन नहीं करता है। यह मेनस्ट्रीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ऐसा अकेला प्लेटफॉर्म है जिसने नए कानूनों का पालन नहीं किया है ।बता दे कि बीते दिनों ट्विटर द्वारा सरकार को एक पत्र जारी कर नियमो को लेकर अधिकारियों की नियुक्ति की बात कही गई थी साथ ही कोरोना की वजह देरी की भी बात कही गई थी ।लेकिन उसके बाद सरकार द्वारा लागू किए गए सभी नियमो का पालन नहीं करने पर यह कारवाई की गई है। वहीं ट्विटर द्वारा कहा गया है कि वो सरकार द्वारा लागू किए गए नियमो का पालन करने की कोशिश कर रहा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

दिल्ली :ट्विटर पर सरकार का बड़ा एक्शन ,ट्विटर ने खोया इंटरमीडरी प्लेटफॉर्म का दर्जा