बिहार :सीएम नीतीश कुमार द्वारा कोरोना को लेकर की गई समीक्षा बैठक ,दुकानों के खुलने की समय सीमा बढ़ाई गई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना :बिहार सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी लॉक डाउन एवं रात्रि कर्फ्यू में बड़ी छूट दी गई है। सूबे में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार कम हो रहा है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्‍म करते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है। कल यानी बुधवार से राज्‍य में अनलॉक-02 लागू किया जाएगा ।

आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई।जिसके बाद सरकार द्वारा बड़ी छूट देते हुए दुकानों एवं कार्यालयों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है। समीक्षा बैठक के बाद सीएम ने कहा कि अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16.06.21 से 22.06.21 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे अप0 तक, दुकानें एवं प्रतिष्ठान 6 बजे अप0 तक खुली रहेंगी।

वहीं सीएम द्वारा कहा गया कि रात्रि कर्फ्यू संध्या 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार :सीएम नीतीश कुमार द्वारा कोरोना को लेकर की गई समीक्षा बैठक ,दुकानों के खुलने की समय सीमा बढ़ाई गई