बिहार :किशनगंज पुलिस द्वारा चलाए गए समकालीन अभियान में 31 गिरफ्तार ,हथियार ,शराब सहित अन्य सामान किए गए जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

पुलिस की कारवाई से असामाजिक तत्वों में हड़कंप .

जिला पुलिस के द्वारा अपराधियों के धरपकड़ हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस को सफलता हासिल हो रही है ।पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर जिले के अलग अलग थानों की पुलिस ने समकालीन अभियान में 31 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमे 26 को पुलिस के द्वारा जेल भेजा गया है।बता दे कि एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर शनिवार व रविवार की रात्रि  को अभियान चलाया गया। पुलिस के कारवाई में  2492 लीटर अवैध विदेशी शराब ,28.5 लीटर देशी शराब बरामद, दो देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, 26,485 रुपए, लूटे गये 750 ग्राम वजन का चांदी का जेवर, चार मोटरसाइकिल, आठ मोबाइल फ़ोन, लोहा का एक फाइटर, तीन चाकू बरामद किया है।






डीएसपी हेडक्वाटर अजय कुमार झा ने जानकारी देते हुए कहा कि कोचाधामन पुलिस के द्वारा 2340 लीटर शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया। म वहीं टाउन थाना पुलिस ने 148 लीटर शराब के साथ एक महिला व एक कार चालक को गिरफ्तार किया गया। वहीं एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम लूटकांड का उद्भेदन किया। जिसमे छह अपराध कर्मियों को अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। कुर्लीकोट थाना कांड संख्या 36/21 के प्राथमिकी अभियुक्त जायलो भगत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कुर्लीकोट थाना कांड संख्या 51/21 के प्राथमिकी अभियुक्त मो इमरान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बहादुरगंज थाना कांड संख्या 168/21 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त सुजीत बोसाक, पिता-मोहन बोसाक,  बबली मरांडी को बमभोला चौक से 1.260 लीटर विदेशी शराब एवं 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।






ठाकुरगंज थाना कांड से संख्या 56/21 के प्राथमिकी अभियुक्त मकसुद रहमान उर्फ लाल को गिरफ्तार किया गया तथा रिकॉल दिखाने पर मुक्त किया गया। वही एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया तथा रिकॉल दिखाने पर मुक्त किया गया।किशनगंज थाना कांड संख्या 361/20  एनआई एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त मो सब्बीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।किशनगंज पुलिस ने चोरी के मोटर साइकिल चोरी के साथ विश्वनाथ विश्वास को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कोढ़ोबाड़ी थाना कांड संख्या 19/21 प्राथमिकी अभियुक्त मझला हाँसदा के घर से 10 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त सुनील मुर्मु के घर से तीन लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।कोचाधामन थाना कांड संख्या 169/21 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त दिलीप मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।कोढ़ोबाड़ी थाना कांड संख्या 19/21 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त मझला हाँसदा उर्फ छोटे को घर से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। इसके साथ गलगलिया पुलिस ने प्राथमिकी अभियुक्त तामानंद सिंह को शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

दिघलबैंक पुलिस ने 10 लीटर 500 एमएल नेपाली देशी शराब जप्त किया गया।फतेहपुर पुलिस ने बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त मंजिलो हाँसदा उर्फ किशन हाँसदा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। टाउन थाना पुलिस ने रवि कुमार को शराब का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसके साथ खगड़ा माछमारा से मो मुन्ना और प्राथमिकी अभियुक्त अब्दुल कलाम,सलेहा खातुन, मो रफीक आलम ,जाकिर आलम को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान से अपराधियों और असामाजिक तत्वों में हड़कंप देखा जा रहा है ।जबकि जिले के लोग पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की भुरी भुरी प्रसंशा कर रहे हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार :किशनगंज पुलिस द्वारा चलाए गए समकालीन अभियान में 31 गिरफ्तार ,हथियार ,शराब सहित अन्य सामान किए गए जप्त