बिहार : विश्व रक्तदान दिवस पर किशनगंज ब्लड डोनर्स द्वारा किया जाएगा रक्तदान शिविर का आयोजन ,तैयारी हुई पूरी

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश करेंगे रक्तदान शिविर का उद्घाटन।

विश्वकप विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर आगामी 14 जून को किशनगंज ब्लड डोनर्स के द्वारा स्थानीय सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।  ब्लड डोनर्स के संयोजक श्री भावेश जालान ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी संस्था के द्वारा बड़ी संख्या में युवाओं के द्वारा रक्तदान किया जायेगा और इसके लिए व्यापक पैमाने पर तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे ,जिसे लेकर सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है ।

बता दे कि जिले में ब्लड की जरूरत को पूरा करने का काम किशनगंज ब्लड डोनर्स के द्वारा बीते कई वर्षों से किया जा रहा है और संस्था के संयोजक लगातार लोगो की सेवा में जुटे हुए रहते है ।श्री जलान ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल 30 यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया है और संस्था इस लक्ष्य को पूरा करेगी ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई